फतेहाबाद,यूपी
फतेहाबाद कस्बे में श्री जगन्नाथ जी अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ किया गया है
गरीब और जरूरतमंद लोगों को भरपेट, साफ और सम्मानजनक भोजन देना सच्ची मानव सेवा है। इसी भावना के साथ
फतेहाबाद कस्बे में श्री जगन्नाथ जी अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ किया गया है।
बताते चलें की पहले दिन वैदिक मंत्रों के साथ हवन-पूजन का आयोजन किया गया। वही इस
रसोई में हर दिन दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक आम लोगों को मात्र 10 रुपये में
स्वादिष्ट, साफ़
और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। शुभारंभ के मौके पर भोजन निशुल्क वितरित किया
गया । वही इस कार्यक्रम के अध्यक्ष अर्पित गुप्ता ने जानकारी देते हुए इसे मानव
सेवा का एक माध्यम बताया और कहा कि यह रसोई समाज के सहयोग से निरंतर चलाई जाएगी।
सचिव नितिन गुप्ता ने कहा कि इससे समाज में सेवा और संवेदनशीलता का संदेश जाएगा।
कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने भरोसा दिलाया कि इस रसोई में सफाई, गुणवत्ता और सम्मानजनक व्यवहार का पूरा
ध्यान रखा जाएगा। संदीप पैगोरिया ने इसे ज़रूरतमंदों की गरिमा बनाए रखने का प्रयास
बताया, जबकि आलोक बछरवार
ने इस पहल को समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण कहा, जो जनभागीदारी से आगे बढ़ेगा।