• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

देश में पहला सरकारी AI क्लिनिक हुआ शुरू

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश

अब इलाज के क्षेत्र में नई तकनीक का प्रयोग शीघ्रता से बढ़ रहा है, जी हां ग्रेटर नोएडा के गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (जिम्स) में देश का पहला AI क्लीनिक शुरू किया गया है। इस क्लीनिक में मरीजों के स्वास्थ्य से जुड़े डेटा की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित तकनीक तैयार की जाएगी, जिससे उपचार को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।

इस AI क्लीनिक को IIT कानपुर का शैक्षणिक और तकनीकी सहयोग मिलेगा। यह क्लीनिक सेंटर फॉर मेडिकल इनोवेशन के माध्यम से काम करेगा और AI आधारित हेल्थकेयर स्टार्टअप्स को क्लीनिकल वैलिडेशन, तकनीकी मार्गदर्शन, डेटा सुरक्षा और मरीजों की सुरक्षा से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश देगा। साथ ही साथ क्लीनिक में अस्पतालों का वास्तविक डेटा स्टार्टअप्स को उपलब्ध कराया जाएगा। इस डेटा का अध्ययन कर नई और बेहतर उपचार सुविधाएं विकसित की जाएंगी.. बता दें अभी देश में ऐसी कोई स्पष्ट नीति नहीं है, जिसके तहत सरकारी अस्पताल अपना डेटा स्टार्टअप्स के साथ साझा कर सकें, लेकिन इस पहल से एम्स और जिम्स जैसे अस्पताल इससे जुड़ सकेंगे।


इस प्रोजेक्ट में IIT, NIT और निजी कॉलेज भी शामिल होंगे, जो अपनी तकनीकी विशेषज्ञता से नए इनोवेशन विकसित करने में मदद करेंगे। इसके लिए एक मॉनिटरिंग कमेटी और AI विशेषज्ञ आवेदन करने वाले नवाचारों की जांच करेंगे। केवल व्यवहारिक और सुरक्षित परियोजनाओं को ही डेटा उपलब्ध कराया जाएगा। वही जानकारी देते हुए जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि यह पहल भविष्य की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक बड़ा कदम है। इससे नवाचार सीधे डॉक्टरों और मरीजों तक पहुंच पाएंगे। क्लीनिक में मेडिकल इमेजिंग, मरीजों की सहायता करने वाले सिस्टम और डेटा आधारित स्वास्थ्य समाधान विकसित किए जाएंगे।