अयोध्या, उत्तर प्रदेश
500 वर्षों की प्रतीक्षा अब समाप्त हो चुकी है। जी हां अयोध्या में बने भव्य श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के शिखर पर आज धर्म ध्वज लहराई गई । अभिजीत शुभ मुहूर्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 फीट लंबे, 11 फीट चौड़ी और लगभग 3 किलो वजनी इस विशेष धर्म ध्वजा का ध्वजारोहण किया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत देशभर से आए हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। ध्वजारोहण से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सप्तमंदिर में जाकर सप्त ऋषियों के दर्शन किए और भगवान श्रीराम की आरती उतारी। पूरी अयोध्या आज एक दिव्य और भव्य उत्सव का साक्षी बनी, जिसमें आस्था और इतिहास एक साथ जीवंत हो उठे। इस अवसर पर विशेष बात यह थी कि समाज के वंचित समुदाय से हजारों लोगों को इस पवित्र आयोजन में सम्मान आमंत्रित किया गया। हर्ष और उल्लास के साथ समाज के विभिन्न वर्ग और पंथ इस भव्य आयोजन में भागीदारी कर भारत के पुनर्जागरण की इस वेला के साक्षी बने।



