क्या कांवड़ियों की आस्था पर हो रहा हमला ?
उत्तर प्रदेश के गजरौला में कांवड़ियों ने एक ढाबे पर खाना मंगाया। उन्होंने खास तौर पर शुद्ध शाकाहारी भोजन का आर्डर दिया था। लेकिन जब खाने में उन्हें छोले परोसे गए, तो उसमें अंडे की ग्रेवी डाली गयी जिससे भक्त भड़क उठे। उनका कहना है कि यह कोई साधारण लापरवाही नहीं अपितु सुनियोजित षड्यंत्र है — जिससे कांवड़ को अपवित्र किया जाए और उनकी श्रद्धा को ठेस पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ढाबा बंद करवाया और खाद्य विभाग ने सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।
वहीँ दूसरी और बिजनौर में, हरिद्वार से लौट रहे एक कांवड़िए का कलश तब गिर गया जब अब्दुल लतीफ नामक एक मुस्लिम बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। कांवड़ खंडित होने से दुखी शिवभक्त रोते हुए सड़क पर लेट गया भक्तों का कहना है कि ये घटनाएं अब सिर्फ संयोग नहीं लगतीं। दो अलग-अलग जगहों पर एक ही दिन आस्था को नुकसान पहुँचना — क्या ये केवल हादसे हैं या कोई षड्यंत्र चल रही है?