देहरादून
योग, पदयात्रा और देहदान संकल्प के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में महिला पतंजलि योग समिति ने भी एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें देशभक्ति के साथ-साथ योग, पदयात्रा, ध्वजारोहण और देहदान-नेत्रदान जैसे सामाजिक संकल्प आकर्षण का केंद्र रहे, बता दें कार्यक्रम की शुरुआत समिति की संस्थापक सदस्य सीमा जौहर, आशा, के.के. अग्रवाल और हरीश जौहर ने देश के वीर बलिदानियों की याद में 21 दीये जलाकर की और ध्वजारोहण किया गया। इस खास अवसर पर दधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष डॉ. मुकेश गोयल ने देहदान के महत्व पर सबका ध्यान आकर्षित किया और उनके आह्वान पर प्रांत प्रभारी सीमा जौहर, हरीश जौहर, आशा भसीन और कवल अरोड़ा ने देहदान का संकल्प पत्र भरकर उन्हें सौंपा। समारोह में बताया गया कि अब तक 15 लोगों ने नेत्रदान और 5 लोगों ने अंगदान किया है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए औषधीय पौधों का प्रांगण में रोपण किया गया। इस तरह महिला पतंजलि योग समिति ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति के साथ साथ समाजसेवा और जनजागरूकता का संदेश दिया, ताकि और भी लोग इस कार्य में हिस्सा लें और समाज का उत्थान करें ।