अयोध्या, उत्तर प्रदेश
अयोध्या में हर वर्ष की तरह इस बार भी दीपोत्सव बहुत ही भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष दीपोत्सव का आयोजन 19 अक्टूबर को किया जाएगा, इसलिए पूरे शहर में उत्साह का माहौल है और तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं। हालांकि इस बार अयोध्या को 26 लाख दीयों से जगमग करने की तैयारी की गई है, जिससे पूरा नगर भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबा नजर आएगा। इस दौरान हर राम भक्त की इच्छा होती है कि उसे में रामनगरी के इस उत्सव में सम्मिलित होने का सौभाग्य मिले। ऐसे भक्तों के लिए अयोध्या तीर्थ विकास परिषद ने नई तकनीक विकसित की है। ताकि श्रद्धालु घर बैठे भी वर्चुअल दीया जला सकते हैं और श्रीराम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त कर सकते हैं। इसके लिए “दिव्य अयोध्या” मोबाइल ऐप बनाई गई है। इस ऐप के माध्यम से तीन प्रकार के पैकेज लिए जा सकते हैं राम ज्योति, सीता ज्योति, और लक्ष्मण ज्योति।
- पहला पैकेज है राम ज्योति
इसमें श्रद्धालुओं को रोली, सरयू जल, अयोध्या की मिट्टी, रामदाना, मिश्री, रक्षा सूत्र, हनुमान गढ़ी के लड्डू और चरण पादुका मिलेंगे। ऑनलाइन संकल्प लेने के बाद यह प्रसाद घर तक भेजा जाएगा।
- सीता ज्योति पैकेज
इसमें रोली, सरयू जल, रामदाना, रक्षा सूत्र और हनुमान गढ़ी के लड्डू का प्रसाद मिलेगा।
- लक्ष्मण ज्योति पैकेज
इसमें श्रद्धालुओं को रोली, अयोध्या की रज, रामदाना, रक्षा सूत्र और मिश्री दी जाएगी।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जानाकरी देते हुए बताया कि इस योजना का उद्देश्य उन भक्तों को भी दीपोत्सव से जोड़ना है, जो अयोध्या नहीं आ सकते।