• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

रामपुर की मुनीश मिर्च की खेती से कर रही हैं अच्छी कमाई

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

रामपुर, उत्तर प्रदेश

रामपुर में एक ऐसी फसल, जो हर 10 दिन में पैसा देती है, किसान मुनीश की अचार वाली मिर्च बन गई है कमाई की ATM मशीन। मुनीश पिछले 5 साल से ये खेती कर रही हैं और आज 16 बीघा में लगी उनकी मिर्च सीधे मेरठ तक जा रही है। इस मिर्च की खासियत है- हल्का तीखापन। जबरदस्त सुगंध और सबसे बड़ी बात बार-बार तुड़ाई। यानी सिर्फ 65–75 दिन में तैयार हो जाती है मिर्च की फसल और फिर हर 8–10 दिन में नई तुड़ाई! मतलब कम मेहनत और लगातार आय! ना ज्यादा पानी ना ज्यादा खर्च। बस हल्की नमी और थोड़ा जैविक खाद और पौधा तीनों मौसम में देता है धमाकेदार उत्पादन। 5 बीघा की जगह में एक बार की तुड़ाई में निकल आती है 4 क्विंटल मिर्च। जिसकी कीमत होती है लगभग 16 रुपये प्रति किलो और हर सीजन में मुनाफा ही मुनाफा।रामपुर की मुनीश ने दिखा दिया, सही फसल, सही तकनीक हो तो हर 10 दिन में भी पक्की कमाई की जा सकती है। और स्मार्ट फार्मिंग से किसान भी मालामाल बन सकता है। मुनीश से प्रेरणा लेकर ये अचार वाली मिर्च अब बाकी किसानों की भी नई उम्मीद बन गई है।