ऑटो चालक की बेटी प्रशंसा बनी जिला टॉपर...
- बरेली में ऑटोरिक्शा ड्राइवर आशुतोष पाराशरी की बेटी प्रशंसा पाराशरी ने हाईस्कूल की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान पाया हैं। प्रशंसा पाराशरी ने पहला स्थान पाकर न केवल अपने माता पिता का नाम उज्जवल किया हैं बल्कि अपने स्कूल और शिक्षको का भी नाम रोशन किया हैं।
उत्तर प्रदेश के बरेली में ऑटोरिक्शा ड्राइवर की बेटी ने एक ऐसा अद्भुत काम करके दिखाया है जिससे उसके माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा हो गया। जी हां, बरेली में ऑटोरिक्शा ड्राइवर आशुतोष पाराशरी की बेटी प्रशंसा पाराशरी ने हाईस्कूल की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान पाया हैं। प्रशंसा पाराशरी ने पहला स्थान पाकर न केवल अपने माता पिता का नाम उज्जवल किया हैं बल्कि अपने स्कूल और शिक्षको का भी नाम रोशन किया है। बता दें टॉपर प्रशंसा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया, और बताया की वह प्रतिदिन छह से सात घंटे पढ़ाई करती थी।
ताकि वह उत्तम अंको से पास हो सके। वही मीडिया से बातचीत में प्रशंसा ने यह भी बताया कि वह आईएएस अफसर बनना चाहती हैं। और अपने माता पिता को एक आनंदमय जीवन देना चाहती हैं। बता दे उसकी पढ़ाई में उसके माता-पिता का बहुत सहयोग रहता हैं जिस वजह से वो मन लगाकर पढ़ाई कर पाती हैं। वही अपनी बेटी प्रशंसा की उपलब्धि पर बात करते हुए माता - पिता ने बताया की उन्हें अपनी बेटी की इस सफलता पर बहुत गर्व है।
उसने इस दिन के लिए बहुत मेहनत की थी, वो प्रतिदिन 6 से 7 घंटे पढ़ती थी और अधिक से अधिक मेहनत करती थी। वही आगे प्रशंसा के माता-पिता चाहते हैं की उनकी बेटी ज्यादा से ज्यादा पढ़ लिखकर अपने पैरो पर खड़ी हो और प्रगति करें। ऑटोरिक्शा ड्राइवर की बेटी प्रशंसा ने अपनी उपलब्धि से सभी लोगो को बता दिया है की दृढ़ संकल्प और साहस से कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है.. केवल आपको स्वंय पर भरोसा करना होगा।