• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

मुजफ्फरनगर में लव जिहाद : धर्मांतरण कर निकाह फिर महिला को छोड़ सऊदी भागा मोहम्मद गुलबहार

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तर प्रदेश: धर्मांतरण कर निकाह करने के बाद सऊदी अरब भागा गुलबहार, महिला ने लगाए गंभीर आरोप



उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने पहले प्रेमजाल में फंसाकर उसका धर्मांतरण कराया, फिर उससे निकाह किया और बाद में उसे छोड़कर सऊदी अरब भाग गया।

पीड़िता, जो कि मेरठ की निवासी है उस का कहना है कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात मोहम्मद गुलबहार नामक युवक से फोन पर हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में बातचीत बढ़ी और युवक ने निकाह के लिए महिला को कई तरह के प्रलोभन दिए। महिला के अनुसार, उसने युवक के कहने पर धर्म परिवर्तन किया और निकाह भी कर लिया।

महिला का आरोप है कि निकाह के बाद गुलबहार ने उसे मुजफ्फरनगर के एक किराए के मकान में रखा, जहां उसके साथ दुर्व्यवहार और यौन शोषण हुआ। बाद में युवक ने दूसरी शादी कर ली, और जब महिला ने विरोध किया तो उस पर हमला भी किया गया। पीड़िता के अनुसार, आरोपी के भाई ने उस पर जानलेवा हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

पीड़िता का कहना है कि आरोपी अब सऊदी अरब भाग गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मंडी कोतवाली क्षेत्र की सीओ रूपाली राव ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच गहराई से की जा रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार ने 2024 में धर्मांतरण विरोधी कानून में संशोधन किया था, जिसमें दोषियों के लिए कड़ी सजा और जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इस कानून के अनुसार, जबरन या धोखे से धर्म परिवर्तन कराने पर 5 से 10 साल तक की सजा और 50 हजार रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।
हमें समय-समय पर ऐसी कई घटनाएँ देखने को मिलती रहती हैं जिसमे मुस्लिम अपनी जिहादी सोच रखकर हिन्दू महिलों को टारगेट करते हैं, उनकी हिन्दू के प्रति के सोच के कई मामले हमारे सामने आयें हैं, जैसे हिन्दुओं को थूक वाली रोटी, यूरिन वाला जूस, गंदे पानी वाली सब्जीयां, उनके साथ लेंड जिहाद, और न जाने कैसी-कैसी जिहादी घटनाओं को अंजाम देते हैं। इन सभी से हमें सावधान रहने की आवश्यकता है। 

लव जिहाद एक षड्यंत्र है यह जाल देशभर में बुरी तरह से फैला रहा है. जिसके तहत मुस्लिम लड़के हिन्दू लड़कियों के साथ प्यार का नाटक कर उनको जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करते हैं...अभिभावकों को अपनी बेटियों को लव जिहाद के बारे में शुरू से ही जागरूक करना चाहिए साथ जी बेटियों को भी सर्तकता के साथ काम लेने की आवश्यकता है ।