• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

नोएडा से केदारनाथ यात्रा पर आया श्रद्धालु भटका रास्ता, 'देवदूत' बनी एसडीआरएफ की टीम

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तर प्रदेश के नोएडा से केदारनाथ आया एक श्रद्धालु गरुड़ चट्टी में रास्ता भटक जाने के बाद नदी के किनारे फंस गया. एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर यात्री को रेस्क्यू किया. एसडीआरएफ की टीम यात्री को नदी और पहाड़ी को पार कर मुख्य मार्ग तक लेकर पहुंची. जबकि उत्तराखंड में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है. बारिश और बर्फबारी से चारधाम यात्रियों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है.

प्रशासन द्वारा मौसम खराब होते ही यात्रियों को पड़ावों पर रोका जा रहा है. मौसम साफ होने के बाद यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए भेजा जा रहा है. कई बार यात्री चाधाम यात्रा मार्ग पर रास्ता भटक जाते हैं. सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम तलाश के लिए निकल पड़ती है और यात्रियों को दुर्गम रास्तों से रेस्क्यू कर मदद करती है.