- वाराणसी मंडल की हैंडबॉल टीम ने प्रयागराज मंडल को 14-8 गोल से और मेरठ मंडल को 13-3 गोल से हराकर पूरे अंक हासिल किए हैं। उद्घाटन मैच में दोनों टीमों ने धीमी शुरुआत की। हाफ टाइम से पहले वाराणसी की टीम ने राष्ट्रीय खिलाड़ी शिवांगी पांडेय और प्रीति यादव ने प्रयागराज के गोलपोस्ट पर हमले किए और वाराणसी का स्कोर 7-5 किया।
- वाराणसी की तरफ से राष्ट्रीय खिलाड़ी नैना यादव और रेशमा यादव की जोड़ी ने प्रयागराज की डिफेंस लाइन को व्यस्त रखा। वाराणसी की गोलकीपर उषा प्रजापति ने कई अवसर पर शानदार बचाव किए। मैच समाप्त होने की जब लंबी सीटी बजी, उस समय स्कोर वाराणसी के पक्ष में 14-8 रहा।
वाराणसी। वाराणसी में खेल हैंडबॉल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। सभी प्रतियोगियों को सम्मानित किया है। वहीं, राष्ट्रीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जाएगी। झांसी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेली गई प्रादेशिक जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल की टीम ने जीत से आगाज किया है। मुकाबले के पहले दिन काशी की बेटियों ने प्रयागराज की टीम को छह गोल के अंतर से हराया।
वाराणसी मंडल की हैंडबॉल टीम ने प्रयागराज मंडल को 14-8 गोल से और मेरठ मंडल को 13-3 गोल से हराकर पूरे अंक हासिल किए हैं। उद्घाटन मैच में दोनों टीमों ने धीमी शुरुआत की। हाफ टाइम से पहले वाराणसी की टीम ने राष्ट्रीय खिलाड़ी शिवांगी पांडेय और प्रीति यादव ने प्रयागराज के गोलपोस्ट पर हमले किए और वाराणसी का स्कोर 7-5 किया।
दूसरे हाफ में वाराणसी की तरफ से राष्ट्रीय खिलाड़ी नैना यादव और रेशमा यादव की जोड़ी ने प्रयागराज की डिफेंस लाइन को व्यस्त रखा। वाराणसी की गोलकीपर उषा प्रजापति ने कई अवसर पर शानदार बचाव किए। मैच समाप्त होने की जब लंबी सीटी बजी, उस समय स्कोर वाराणसी के पक्ष में 14-8 रहा। वाराणसी की तरफ से शिवांगी पांडेय और प्रीति यादव ने तीन-तीन, रेशमा यादव, सुमन यादव, नैना यादव और सताक्षी पटेल ने दो-दो गोल किए।
दूसरे मैच में वाराणसी ने मेरठ मंडल को हराया। पहले हाफ में वाराणसी की टीम 7-1 से आगे थी। दूसरा हाफ समाप्त होते होते गोल का अंतर 13-3 कर दिया। दूसरे मैच में वाराणसी की तरफ से रेशमा यादव, नैना यादव व प्रीति यादव ने तीन-तीन व शिवांगी पांडेय ने एक गोल किया।
मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता आज से
यूपी कॉलेज के मैदान पर स्वर्गीय रणंजय सिंह स्मृति में 33वीं यूपी मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता खेली जाएगी। जिला मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में 230 खिलाड़ी खेलेंगे। आयोजन सचिव दिनेश जायसवाल ने बताया कि इसमें 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के एथलीट हिस्सा लेंगे। इसमें जीतने वाले खिलाड़ी बंगलूरू में 4 से 9 मार्च तक आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेंगे।
राष्ट्रीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता 5 जनवरी को
जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के तत्वावधान में द्वितीय राष्ट्रीय शिक्षक खेलकूद का आयोजन 5 जनवरी को कनिष्क क्रिकेट अकादमी में होगा। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश, झारखंड और उत्तर प्रदेश के शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया राष्ट्रीय शिक्षक खेलकूद में क्रिकेट, बॉक्सिंग, कबड्डी और खो-खो की प्रतियोगिता होगी। मुख्य अतिथि वाराणसी विकास प्राधिकरण बोर्ड के सदस्य अंबरीश सिंह भोला होंगे।
सिगरा स्टेडियम में कुश्ती का ट्रायल आज
सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को एक जनपद एक खेल के तहत खेलो इंडिया कुश्ती के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल होगा। कुश्ती कोच गोरख यादव ने बताया कि चयन ट्रायल दोपहर दो बजे से होगा। इसमें अंडर-14 कुश्ती खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। ट्रायल देने के लिए खिलाड़ियों को आधार कार्ड और मेडिकल सर्टिफिकेट लाना होगा।
विद्यापीठ की जीत से शुरुआत
अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय नेटबॉल प्रतियोगिता में काशी विद्यापीठ की टीम ने जीत से शुरुआत की है। पहले मैच में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की टीम ने विवेकानंद ग्लोबल विश्वविद्यालय जयपुर को हराया। सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय जयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में खेल टीम के कप्तान बृजेश सिंह यादव के नेतृत्व में टीम खेल रही है।
लगातार चौथे नेशनल में खेलेंगे काशी के महेश
राष्ट्रीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जाएगी। जूडो कोच लाल कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रोहनिया के गोविंदपुर निवासी महेश यादव खेलेंगे। महेश यादव सीनियर वर्ग में खेलेंगे। वे 2017 से जूडो खेल रहे हैं। पहला मुकाबला लखनऊ में खेला और स्वर्ण पदक जीता। महेश अबतक तीन राष्ट्रीय मुकाबले और खेलो इंडिया में प्रतिभाग कर चुके हैं। महेश जूनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। इसके अलावा आशु और सुप्रीत यादव कैडेट नेशनल के लिए चयनित हुए हैं। यह प्रतियोगिता 21 जनवरी से पुणे में खेली जाएगी।
यूपी ने कर्नाटक की टीम को 10 विकेट से हराया
टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सब जूनियर और फेडरेशन कप प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में मेयर अशोक कुमार तिवारी ने किया। पहले मैच में यूपी ने कर्नाटक की टीम को 10 विकेट से हरा दिया। पहला मुकाबला कर्नाटक और यूपी के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम 20 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी यूपी की टीम ने दो ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया। दूसरे मैच में कर्नाटक ने 162 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ओडिशा की टीम 114 रन पर आउट हो गई।
काशी के 9 खिलाड़ियों ने जीते पदक
फरीदाबाद में आयोजित दक्षिण एशिया ओपन कराटे प्रतियोगिता में जिले के नौ खिलाड़ियों ने पदक जीता है। कोच अविनाश गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में वाराणसी के 9 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक जीतने में कामयाबी पाई है। कराटे के बालक वर्ग में सीनियर वर्ग में उत्कर्ष जायसवाल, अनिकेत सिंह जबकि बालिका वर्ग में रिषिता रौशन और अदीना फातिमा ने स्वर्ण पदक जीता है।
वाराणसी समेत चार टीमों के बीच होगा सेमीफाइनल
खेल विभाग की ओर से लालपुर स्टेडियम में आयोजित प्रादेशिक फुटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। इसमें अपना अपना मुकाबला जीत वाराणसी समेत चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंची।
पहले मैच में आजमगढ़ ने लखनऊ को 1-0 गोल से हराया। आजमगढ़ के वाजिद ने 49वे में मिनट में गोल किया। दूसरे मैच में बरेली ने प्रयागराज को 1-0 से हराया। इसमें बरेली के संदीप जायसवाल ने 36वे में मिनट में गोल किया। तीसरे मैच में कानपुर ने गोरखपुर को 3-0 से हराया। कानपुर के शिवम पांडेय, प्रथम सिंह और अभिषेक थापा ने टीम को जिताने में भूमिका निभाई। चौथे मैच में अमित यादव के गोल की मदद से वाराणसी ने मुरादाबाद को 1-0 से हराया।
जयनारायण एकेडमी ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता
स्व. बाबू रामखेलावन सिंह स्मृति राज्य आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गई। खोचवा के सूर्या पार्क मैदान में खेले गए फाइनल में जयनारायण एकेडमी ने आजमगढ़ की अमन एकादश को हराकर 45 हजार रूपये की इनामी प्रतियोगिता जीत ली।
टॉस जीतकर अमन एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज शिवम सिंह ने 41 और अमित ने 45 रन बनाएं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जयनारायण एकेडमी ने 18.4 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर यह मैच तीन विकेट से जीत लिया। जयनारायण वाराणसी की तरफ से विकास मीणा ने 41, और दीपक ने 28 रन बनाए।
दो टीमों के मैच में चमके मोहम्मद आशिम
हॉकी वाराणसी की ओर से जिलास्तरीय हॉकी शुक्रवार को बीएचयू एंफीथियेटर एस्ट्रो टर्फ पर खेली गई। इसमें दो टीमों में 17 पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हुए। ये सभी अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हैं। मैच में राेजेयर एकादश ने काशी क्षेत्र एकादश को एक गोल के अंतर से हरा दिया।
इसमें रोजेयर एकादश के फाॅर्वर्ड खिलाड़ी (रेलवे कपूरथला) मोहम्मद आशिम ने निर्णायक भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि न्यायाधीश एके सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर खेल शुरू कराया। मैच का पहला गोल छठे मिनट में रोजेयर एकादश के मोहम्मद आशिम ने किया और टीम को बढ़त दिलाई।
इसके बाद काशी क्षेत्र की टीम ने आठवें मिनट में खेल शिक्षक आनंद श्रीवास्तव ने थ्रूपास पर गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ में दो गोल से पिछड़ने के बाद काशी क्षेत्र ने आक्रामक खेलना शुरू किया। इसके बाद जफर अंसारी और मोहम्मद कमर ने गोल कर काशी क्षेत्र टीम को बराबरी ला दिया। खेल समाप्त होने से एक मिनट पहले मोहम्मद आशिम ने गोल पोस्ट से 13 मीटर दूरी से तेज शॉट मारकर बॉल को गोलपोस्ट में पहुंचाकर टीम का स्कोर 4-3 कर एक गोल के अंतर से मैच जीत लिया।