गुवाहाटी ।
- गुवाहाटी में सेविका समिति की अखिल भारतीय कार्यकारिणी एवं प्रतिनिधि मंडल बैठक प्रारंभ
- बैठक से मिले वृत्त के अनुसार देश के सभी 12 क्षेत्र और 38 प्रांतों में सेविका समिति की 4125 शाखाएं कार्यरत हैं
गुवाहाटी आईआईटी परिसर में राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय कार्यकारिणी एवं प्रतिनिधि मंडल की दो दिवसीय अर्धवार्षिक बैठक काआज से प्रारंभ हुई। बैठक में प्रमुख संचालिका शांतक्का जी और प्रमुख कार्यवाहिका सीता गायत्री जी की पूर्ण समय उपस्थिति रहेगी। बैठक में 34 प्रांतों से 107 प्रतिनिधि उपस्थित हैं।
बैठक की शुरुआत मे दिवंगत गणमान्य महानुभावों, सैनिकों, आपदा में मारे गए देश बान्धवों एवं कार्यकर्ता बंधु भगिनी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक के उद्घाटन सत्र में गत बैठक में तय किये करणीय विषयों की समीक्षा हुई।
बैठक से मिले वृत्त के अनुसार देश के सभी 12 क्षेत्र और 38 प्रांतों में सेविका समिति की 4125 शाखाएं कार्यरत हैं। देश के कुल 1042 जिलों मे से 834 जिलों मे समिति कार्य है। समिति की सेविकाओं द्वारा देशभर में 1799 सेवा कार्य चल रहे हैं।
लोकमाता अहिल्यादेवी होळकर त्रिशताब्दी जन्मोत्सव निमित्त राष्ट्र सेविका समिति ने संपूर्ण भारत वर्ष में 2405 स्थानों पर 3 हजार 850 कार्यक्रमों के माध्यम से 4,74,801 नागरिकों तक पहुंचकर लोकमाता के कार्य, कर्तृत्व का परिचय कराने का प्रयास किया। इन कार्यक्रमों में वृक्षारोपण, नदी स्वच्छता, मंदिर स्वच्छता अभियान, रुग्णालय, शाळा, वस्तीग्रह से संपर्क और जिला स्तर पर छोटे-बड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों का समावेश रहा।
वंदे मातरम की 150वीं जयंती निमित्त 3420 कार्यक्रम किये गए, जिसमें 7 लाख से अधिक नागरिक सम्मिलित हुए।
संत मीराबाई की 550वीं जयंती और गुरु तेगबहादुर जी की 350वीं पुण्यतिथि निमित्त भी जनजागृति के उद्देश्य से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
दो दिवसीय बैठक में समिति शिक्षा वर्ग, पंच परिवर्तन तथा देश की सामाजिक, साँस्कृतिक स्थिति के बारे में चिंतन होगा एवं समिति के कार्य की वृद्धि की योजना भी बनाई जाएगी।