अब बहराइच बनेगा फैशन की नई पहचान
दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों में बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर महंगी डिग्रियों और एक्सपीरियंस के बल पर मार्केट में नाम कमाते हैं, वहीं दूसरी तरफ यूपी की महिलाओं ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिससे वो चर्चा का विषय बन गई हैं...
और हर तरफ से वाहवाही बटोर रही हैं... जानकारी के मुताबिक, बहराइच गांव की महिलाएं अपने हाथों से फैंसी लेडीज पर्स बना रही हैं जो न सिर्फ खूबसूरती में टॉप हैं, बल्कि टिकाऊ और सस्ते भी हैं. इनकी मेहनत, हुनर और जुनून ने न सिर्फ उनके घर की हालत बदली है, बल्कि बाकी महिलाओं को भी एक नई राह दिखाई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बहराइच जिले के गांव बघौड़ा में रहने वाली किरण देवी एक स्वयं सहायता समूह से जुड़कर फैंसी लेडीज पर्स बनाने का काम कर रही हैं.
इन पर्स की लागत लगभग 100 से 120 रुपये तक आती है, जबकि बिक्री के समय यह 150 से 200 रुपये तक आराम से बिक जाते हैं. वही ये पर्स स्वदेशी होने के कारण अन्य फैंसी पर्स से बेहतर है. यही कारण है कि इनकी मार्केट में अधिक डिमांड भी है। वही किरण देवी ने जब यह काम शुरू किया था, तब वह अकेली थीं. लेकिन जैसे-जैसे लोगों को उनके हुनर का पता चला, उन्होंने आसपास की महिलाओं को भी यह काम सिखाना शुरू किया. अब कई महिलाएं उनके साथ जुड़ चुकी हैं,
और मिलकर पर्स तैयार करती हैं. बता दे, यह पहल केवल रोजगार का साधन नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता की एक मजबूत मिसाल बन चुकी है... और स्थानीय स्तर पर इन मेहनती महिलाओं को एक अलग पहचान दे रही हैं... अगर आपके अंदर भी इन महिलाओं की तरह कुछ करने का जज्बा है... तो सोचिए मत, बस एक कदम बढ़ाइए...