- राहुल' निकला रियाज: धर्म कबूलने से इनकार पर तलाकशुदा महिला से गैंगरेप
- पहचान छिपाकर प्रेम जाल में फंसाया, फिर इस्लाम कबूलने का दबाव बनाया; विरोध पर भाइयों संग किया सामूहिक दुष्कर्म
अमरोहा : देश के कई हिस्सों से सामने आ रही घटनाएं एक गहरी चिंता को जन्म दे रही हैं जहां प्यार के नाम पर छल, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव और महिला की गरिमा से खिलवाड़ एक संगठित सोच के तहत किया जा रहा है। यह सिर्फ कानून-व्यवस्था का नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और सांप्रदायिक संतुलन का भी सवाल बनता जा रहा है। अमरोहा की घटना इसी चिंता को और गहरा कर देती है, जहां एक तलाकशुदा महिला को नाम बदलकर प्रेम जाल में फंसाया गया और फिर उसके इनकार पर बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गईं। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में जालंधर (पंजाब) की रहने वाली एक तलाकशुदा महिला ने नौगांवा सादात थानाक्षेत्र के युवक पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि आरोपी युवक ने खुद को 'राहुल' बताकर उससे दोस्ती की और धीरे-धीरे प्रेम संबंध बना लिए। भरोसा इतना गहरा हुआ कि महिला अपने दो छोटे बच्चों के साथ उसके साथ रहने लगी। कुछ दिन बाद युवक उसे अपने गांव ले आया और वहीं से उसकी असली पहचान सामने आई। महिला ने जब विवाह की बात उठाई तो आरोपी ने कहा कि निकाह होगा और इसके लिए उसे इस्लाम धर्म कबूलना होगा। महिला ने जब इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, तो उस पर दबाव बनाया गया।
भाई व रिश्तेदार के साथ मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म
पीड़िता के अनुसार, एक दिन आरोपी ने उसे कमरे में बंधक बना लिया और अपने भाइयों तथा रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद उसे धमकी दी गई कि अगर उसने किसी से कुछ कहा तो उसके बच्चों को जान से मार दिया जाएगा। किसी तरह महिला उनके चंगुल से निकलकर अपने बच्चों संग थाने पहुंची। लेकिन थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई। थक-हार कर महिला ने सोमवार को एसपी कार्यालय में पहुंचकर शिकायती पत्र सौंपा और पूरे मामले की जांच और न्याय की मांग की।
पुलिस का पक्ष
एएसपी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि “महिला की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है और उचित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जल्द कार्रवाई की जाएगी। घटना के प्रकाश में आते ही हिंदू संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। संगठनों ने आरोपी की गिरफ्तारी, थाने में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर कार्रवाई और महिला को सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।