तुर्किये में आए भीषण भूकंप में मददगार बन पहुंची भारत की एनडीआरएफ का ऑपरेशन दोस्त पूरा हो चुका है। जब भारतीय टीम वहां से रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुंची तो उनको भव्य विदाई देने के लिए सैकड़ों स्थानीय लोग जमा थे। इन लोगों ने चेहरे पर मुस्कान के साथ तालियां बजाकर भारतीय टीम को धन्यवाद दिया। भूकंप के बाद मदद करने पहुंची एनडीआरएफ और सेना के फील्ड हॉस्पिटल की टीम ने सैकड़ों टर्किश लोगों की न केवल जान बचाई बल्कि हजारों की संख्या में घायल लोगों का इलाज भी किया। बड़ी बात यह रही कि इस मदद के लिए भारतीय टीम ने वहां की सरकार पर निर्भर न होते हुए सारा साजोसामान खुद लेकर गई थी। रही बात मेडिकल सप्लाई की तो उसे भारत से लगभग रोजाना विमानों के जरिए तुर्किये पहुंचाया गया। ऐसे में जब भारतीय एनडीआरएफ की टीम तुर्किये से वापस आने के लिए एयरपोर्ट पहुंची तो वहां की आम जनता ने ताली बजाकर धन्यवाद दिया।
#WATCH | Turkey: India's NDRF personnel were warmly welcomed at Adana Airpot after they returned from rescue & search operations in various earthquake-hit areas of Turkey. pic.twitter.com/eovdanIaS7
— ANI (@ANI) February 17, 2023