• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

तुर्किये में एनडीआरएफ और सेना का राहत अभियान पूरा, तालियों और नम आंखों से टीम को विदा करने पहुंचे सैकड़ों लोग

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

तुर्किये में आए भीषण भूकंप में मददगार बन पहुंची भारत की एनडीआरएफ का ऑपरेशन दोस्त पूरा हो चुका है। जब भारतीय टीम वहां से रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुंची तो उनको भव्य विदाई देने के लिए सैकड़ों स्थानीय लोग जमा थे। इन लोगों ने चेहरे पर मुस्कान के साथ तालियां बजाकर भारतीय टीम को धन्यवाद दिया। भूकंप के बाद मदद करने पहुंची एनडीआरएफ और सेना के फील्ड हॉस्पिटल की टीम ने सैकड़ों टर्किश लोगों की न केवल जान बचाई बल्कि हजारों की संख्या में घायल लोगों का इलाज भी किया। बड़ी बात यह रही कि इस मदद के लिए भारतीय टीम ने वहां की सरकार पर निर्भर न होते हुए सारा साजोसामान खुद लेकर गई थी। रही बात मेडिकल सप्लाई की तो उसे भारत से लगभग रोजाना विमानों के जरिए तुर्किये पहुंचाया गया। ऐसे में जब भारतीय एनडीआरएफ की टीम तुर्किये से वापस आने के लिए एयरपोर्ट पहुंची तो वहां की आम जनता ने ताली बजाकर धन्यवाद दिया।