• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

माथे पर टीका और कलाई में कलावा ! कैसे मुस्लिम लड़के ने मानस बनकर फंसाया, गोत्र पूछने पर खुली रईस की पोल

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

माथे पर टीका और कलाई में कलावा ! कैसे मुस्लिम लड़के ने मानस बनकर फंसाया, गोत्र पूछने पर खुली रईस की पोल 

उसने माथे पर टीका लगाया हुआ था, हाथों में कलावा बांधकर अपने नाम को मानस बताता था. अपनी बातों के जाल में उसने हिंदू युवती को ऐसा फंसाया की वो उससे शादी तक करने को मजबूर हो गई. यह घटना लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी की है, जहां की एक हिंदू लड़की को सालों से रईस अपने जाल में फंसाए हुए था. पर उसकी मुस्लिम होने की पोल तो तब खुली जब वो मंदिर में युवती के साथ शादी करने पहुंचा. जहां शादी के दौरान जब युवक से पंडित जी ने गोत्र पूछा तो युवक की पोल खुल गई. इसके बाद पंडित जी ने मामले की पूरी जानकारी हिंदू संगठन को दी, फिर मंदिर में हंगामा हो गया, जिसके बाद रईस को पुलिस ले गई. पुलिस ने लड़की के परिवारजनों की तहरीर पर उसके के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. ऐसे ही मुस्लिम युवा हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसा रहे हैं, आखिर कैसे फंसाया रईस ने हिंदू लड़की को पढ़े पूरी खबर.

पहले कर चुके थे कोर्ट मैरिज 

पंडित ने पुलिस को बताया कि रईस बाराबंकी का रहने वाला है और वह अपना नाम मानस बताता था. वह लड़की से शादी करना चाहता है, लेकिन उसके घरवाले राजी नहीं थे. इसलिए वह मंदिर में शादी करना चाहते था और वह दोनों पहले ही कोर्ट मैरिज भी कर चुके थे. पंडित ने ये भी बताया कि शुरुआत में उन्हें भी रईस पर शक भी हो रहा था. जब वो उनके सामने उर्दू के शब्दों का ज्यादा इस्तेमाल कर रहा था. 

रईस नहीं बता पाया गोत्र

मन्दिर के पंडित ने जब दोनों की शादी करानी शुरू की, युवक युवती की मांग में सिंदूर भी भर चुका था.इसके बाद जब पंडित ने लड़के से उसका गोत्र पूछा तो वह फंस गया और जवाब नहीं दे पाया. इस तरह उसके हिंदू न होने का खुलासा हो गया.

दो आधार कार्ड थे उसके पास 

पुलिस को युवक के पास दो आधार कार्ड मिले हैं, इनमें से एक हिंदू नाम से कार्ड है जिसमें मानस नाम है, यह फर्जी आधार कार्ड है. पुलिस के अनुसार इसी आधार कार्ड के जरिए उसने युवती को अपने जाल में फंसाया. डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि मोहम्मद रईस के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है, फिलहाल जांच हो रही है. रईस के खिलाफ युवती के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई. इसी के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया. जांच करने पर पता चला कि युवती के पति की कुछ साल पहले मौत हो गई थी.

कैसे फंसाया जाल में
रईस युवती के पड़ोस में रहता था. पहले दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया. युवती का एक बेटा भी है, जिसका नाम मानस है. उसी के नाम पर रईस ने अपना नाम मानस रखा था. इसके साथ ही ये भी सामने आया कि करीब डेढ़ साल पहले युवती ने रईस पर दुष्कर्म का केस किया था, जिसमें दोनों के बीच समझौता हो गया था और रईस ने युवती से कोर्ट मैरिज कर ली थी. अब वह दोनों मंदिर में शादी करने पहुंचे थे.

इससे पहले भी हुए कई मामले 

16 अप्रैल 2025

मुजफ्फरनगर मे लव जिहाद का मामला सामने आया है. एक मुस्लिम युवक, हिंदू लड़की को बुर्के में कोर्ट मैरिज के लिए लाया था. नोटरी वकील के नाम मिलान करने पर हंगामा हुआ. वकीलों ने हिंदु संगठन को बुलाया. युवक को पकड़कर प्रदर्शन किया गया. पुलिस ने युवक-युवती को थाने ले गई.

21 मार्च  2025

बरेली का लव जिहाद का मामल...जिसमें एक मुस्लिम युवक हिंदू लड़की को भगाकर ले गया. उससे लाखों के गहने और रूपए भी मंगाए थे. इसके बाद युवती के परिवार को फोन पर धमकी भी दी.पुलिस के पास गए, तो बेटी के टुकड़े कर दूंगा. डरे-सहमे परिवार ने पुलिस की शरण ली, जहां मामला दर्ज कर लिया गया. युवक का नाम तबरेज था. 

09 मार्च 2025

को यूपी के नोएडा में लव जिहाद का मामला सामने आया, जहां 22 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली. मां ने मुस्लिम युवक पर प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगाया. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

यह तो कुछ ही मामले हैं जो हम आपको बता रहें हैं न जाने अख़बारों में रोज इस तरह की कितनी ख़बरें आ कर आपकी आँखों के सामने से निकल जाती होंगी


बेटियों सर्तक रहने की अवश्यकता 

ऐसे मामलों को देखते हुए लगता है यह जिहाद समाज में जहर की तरह फ़ैल रहा है, समय रहते इसके लिए कदम उठाना आवश्यक है नहीं तोवह दिन दूर नहीं जब ऐसे रईस आपकी घर की बेटियों को बहला फुसला का कब अपना शिकार बना लें. यहाँ परिजनों का भी दायित्व बनता है कि वह शुरू से ही बेटियों को शिक्षा दें उन्हें समझाएं और साथ ही बच्चियों को भी इसके लिए सर्तक रहना होगा.