• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

मेरठ का विद्यालय जहां मिल रही शिक्षा एवं आत्मरक्षा की ट्रेनिंग

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

मेरठ, यूपी 

पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से करीब 35 किलोमीटर दूर जटौला गांव का एक स्कूल जहां पढ़ाई के साथ बेटियां सीख रही हैं आत्मरक्षा। "यहां की बेटियां अब पढ़ाई में ही नहीं, ताइक्वांडो सीखकर आत्मबल की भी मास्टर बन रही हैं...क्योंकि यह विद्यालय केवल शिक्षा नहीं दे रहा, बल्कि बेटियों को आत्मनिर्भर भी बना रहा है।

इस स्कूल में बेटियों ताइक्वांडो की ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि जब भी जीवन कोई चुनौती दे, तो ये बेटियां डटकर उसका सामना कर सकें।

ताइक्वांडो की ट्रेनिंग ले रही 5वीं में पढ़ने वाली स्टूडेंट अवनी कहती हैं कि हमारे स्कूल में सितंबर से ताइक्वांडो की ट्रेनिंग प्रारम्भ हुई थी। मुझे ये बहुत अच्छा लगता है। अब अगर कोई परेशानी हो, तो मैं स्वयं को बचा सकती हूँ।

इसी तरह, फहजाना ने भी बताया कि जब वह कॉलेज जाएंगी और अगर इस बीच कोई उन्हें परेशान करता है, तो वह उसे मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम होंगी।

आपको बता दें यह राज्य का पहला ऐसा प्राथमिक विद्यालय बन चुका है, जहां लड़कियों को पढ़ाई के साथ-साथ आत्मरक्षा की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। जिससे बेटियां जब आगे शहरों में पढ़ाई के लिए जाएंगी, तो उन्हें किसी भी मुश्किल का सामना करने में कोई डर नहीं रहेगा। वे मानसिक एवं शारीरिक दोनों रूप से मजबूत रहेंगी।