उत्तराखण्ड
देवभूमि उत्तराखण्ड जहां देशभक्ति की कहानियाँ हर कोने में गूंजती हैं...इन्ही कहानियों को एक युवा पीढ़ी से जोड़ने के लिए अब उत्तराखण्ड सरकार ने एक अहम कदम उठाया है, जो शहीद बलिदानियों और स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि देता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखण्ड सरकार ने राज्य के 4 राजकीय इंटर कॉलेजों के नाम बदल दिए हैं...और अब ये स्कूल उन वीर सपूतों के नाम पर जाने जाएंगे, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।
राजकीय इंटर कॉलेज थाती बूढ़ाकेदार, टिहरी गढ़वाल का अब नाम होगा शहीद हवलदार बचन सिंह नेगी राजकीय इंटर कॉलेज थाती बूढ़ाकेदार.. वही राजकीय इंटर कॉलेज दुबचौड़ा, चंपावत का नाम होगा शहीद लांस नायक विक्रम सिंह राजकीय इंटर कॉलेज दुबचौड़ा इसी क्रम में राजकीय इंटर कॉलेज हटाल (चकराता), देहरादून को अब जाना जाएगा स्व. पंडित झांऊराम शर्मा राजकीय इंटर कॉलेज हटाल के नाम से...और राजकीय इंटर कॉलेज सैंधर (बीरोंखाल), पौड़ी गढ़वाल को जाना जाएगा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. शंभू प्रसाद जोशी राजकीय इंटर कॉलेज सैंधर के नाम से...
नाम बदलाव पर सरकार का कहना है कि यह कोई नई परंपरा नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक दायित्व है। शहीदों के नाम पर स्कूलों का नाम रखना न सिर्फ उन्हें सम्मान देना है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देने का काम करेगा।
स्थानीय लोगों ने भी इस बदलाव को सकरात्मक रूप में लिया है उनका का कहना है कि ये हमारे लिए गर्व की बात है। इन नामों से स्कूल केवल भवन नहीं रहेंगे, ये देशभक्ति के प्रतीक बनेंगे।
उत्तराखण्ड सरकार के इस निर्णय पर आपका क्या सोचना है अपनी राय नीचे कमेंट में अवश्य बताएं। क्या ऐसा कदम अन्य राज्यों में भी उठाया जाना चाहिए? अगर हाँ तो अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें।