• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित हिन्दू सम्मेलन में शामिल हुए धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

बांदा, उत्तर प्रदेश

बांदा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा हिन्दू सम्मेलन का आयोजन चिल्ला रोड स्थित होटल रामदा में किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री एवं विशिष्ट अतिथि प्रांत प्रचारक श्रीराम जी के द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रांत प्रचारक श्रीराम जी ने संघ के 100 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए हिंदुओं के संगठित रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा हिंदुओं को एकजुट होना होगा, तभी भारत हिंदू राष्ट्र बन सकेगा।


सम्मेलन के मुख्य वक्ता बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र शास्त्री ने समूचे हिंदू समाज को एकजुटता का पाठ पढ़ाया और कहा कि देश में कास्टवाद नहीं राष्ट्रवाद की जरूरत है, साथ ही कहा कि जात-पांत की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई की परिकल्पना को साकार करना होगा। उन्होंने कई प्रदेशों में हिंदुओं की घटती संख्या पर चिंता व्यक्त की। बागेश्वरधाम सरकार ने संस्कारों और संस्कृति का महत्व बताते हुए कहा कि बच्चों को संपत्ति नहीं संस्कृति और व्यापार नहीं, संस्कार देने की जरूरत है। उन्होंने संघ के संस्थापक डा. हेडगेवार जी की सोच की सराहना करते हुए कहा कि आरएसएस नहीं होता तो एक भी हिंदू सुरक्षित नहीं बचा होता। कहा कि धर्म का धंधा नहीं करना चाहिए।


उन्होंने हिंदू समाज के लोगों को जातिवाद समाप्त करने, मतांतरण पर रोक लगाने, लव जिहाद और लैंड जिहाद के साथ हिंदू समाज की एकता के लिए काम करने की सौगंध दिलाई। कहा कि जब देश का प्रत्येक नागरिक गुरु की भूमिका में आ जाएगा तभी भारत देश विश्वगुरु बन सकेगा। उन्होंने तिरंगे में चांद नहीं बल्कि चांद पर तिरंगे की परिकल्पना को साकार करने के लिए काम करने का आह्वान किया। बागेश्वरधाम सरकार ने बेटियों को देश की आन-बान-शान और इज्जत बताते हुए उन्हें रील लाइफ से बचाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मुस्लिम की बुराई करने से नहीं, अपने अंदर की बुराई खत्म करने से देश आगे बढ़ेगा।

कार्यक्रम के दौरान सह-प्रांत प्रचारक मुनिश जी, विभाग प्रचारक ऋतुराज जी, विभाग कार्यवाह संजय जी, जिला संघचालक सुरेंद्र जी, जिला कार्यवाह श्यामसुंदर जी, जिला प्रचारक अनुराग जी, नगर संघचालक रामनाथ जी, नगर कार्यवाह उमाशंकर जी सहित हजारों स्वयंसेवक उपस्थित रहें। संचालन श्याम निगम जी ने किया।