• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

शहीदों की याद में बनेगा वीर रथ पार्क और म्यूजियम

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

नोएडा,यूपी

नोएडा के सेक्टर 145 में नलगढ़ा गांव में शहीदों की याद में वीर रथ पार्क और म्यूजियम बनाने का फैसला लिया गया है। इस पार्क में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु समेत  32 शहीदों की स्टोन प्रतिमाएं लगाई जाएंगी। नोएडा प्राधिकरण ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 22 एकड़ में वीर रथ पार्क बनाया जाएगा। इसे बनाने में लगभग 42 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा।


नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास, नलगढ़ा गांव है जिसका देश को आजाद कराने में बहुत बड़ा योगदान रहा है। यहां के क्रांतिकारियों ने न केवल आजादी की जंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, बल्कि इस गांव को देश के महान क्रांतिकारियों की शरणस्थली होने की भी मान्यता प्राप्त है।  इसीलिए शहीदों की बहादुरी और देश की आज़ादी के लिए दी गई कुर्बानी को याद रखने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने एक सराहनीय कदम उठाया है, जी हां नोएडा प्राधिकरण नलगढ़ा गांव में क्रांतिकारियों की याद में एक ‘वीर रथ पार्क’ बनाने का निर्णय लिया है,  ये पार्क लगभग 22 एकड़ में फैला होगा और इसे स्वतंत्रता सेनानियों और भारतीय सैनिकों की वीरता को समर्पित किया जाएगा।  मिली जानकारी के अनुसार, इस परियोजना पर 42 करोड़ रुपये की लागत आएगी ।

नोएडा के इस गांव में शहीदों की याद में बनेगा वीर रथ पार्क और म्यूजियम, क्या-क्या होगा खास

वही पार्क में व्यवस्था की बात करे तो इसमें ओपन थिएटर, फूड कोर्ट, लेजर शो जैसी तमाम चीजे उपलब्ध होंगी, हालांकि पार्क के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही टेंडर निकाले जाएंगे। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से की गई यह पहल बलिदान और स्वतंत्रता के प्रतीकों को दर्शाता है... और आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरित करता है।