• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

सीएम योगी की ग्रामिणवासियों को बड़ी सौगात

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

लखनऊ

उत्तर प्रदेश सरकार लगातार आम जनता को बेहतर परिवहन सुविधाएं देने के लिए कार्य कर रही है। इसी दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम में नई सौगात दी.. जी हां अब प्रदेश के गांवों तक 250 ग्रामीण जनता सेवा बसें चलेंगी..साथ ही इन बसों का किराया सामान्य रोडवेज बसों से करीब 20% कम होगा।  यानी की यात्रियों को कम खर्च में सफर करने की सुविधा मिलेगी और छोटे कारोबारियों के लिए भी अपने सामान को मंडी और बाजार तक पहुँचाना सरल होगा, बता दें नई सेवा से आम लोगों के साथ-साथ परिवहन कर्मियों को भी लाभ होगा। सामान्य बसों की तुलना में ग्रामीण जनता सेवा बसों पर अधिक भुगतान मिलेगा। लगातार संचालन पर बोनस और यात्रियों की संख्या अधिक होने पर कमीशन भी दिया जाएगा। वही  मुख्यमंत्री ने बताया कि यह बसें 75 से 80 किलोमीटर के दायरे में गांव-गांव तक पहुंचेंगी, जिससे दूध, सब्जी, फल और अन्य सामान आसानी से शहर तक पहुंच पाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कई और घोषणाएँ भी कीं। उन्होंने प्रदेश में 7 नए बस स्टेशनों का शिलान्यास और 54 वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की योजना का ऐलान किया। सड़क हादसों को रोकने के लिए “नो हेलमेट-नो फ्यूल” जैसी व्यवस्था लागू करने और ड्राइवरों की मेडिकल जांच हर तीन महीने में अनिवार्य करने के निर्देश दिए। इसके अलावा आरटीओ से जुड़े 48 काम अब 1.50 लाख जन सुविधा केंद्रों पर उपलब्ध होंगे। साथ ही 550 से ज्यादा नई बसों का भी उद्घाटन किया गया।