उधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड
कट्टरपंथियों की मानसिकता इतनी गिर चुकी है कि वो हिन्दू बेटियों को फंसाने के लिए किसी भी हद तक गिर रहे हैं। वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन किसी भी जगह को नहीं छोड़ रहे। फेसबुक, इंस्टाग्राम के माध्यम से तो ये हिन्दू बेटियों को अपना शिकार बनाते ही थे पर अब वे अपने मजहबी इरादों को पूरा करने के लिए शादी डॉट कॉम जैसे प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। उधम सिंह नगर से सामने आया है एक बेहद घिनौना मामला, जिसने साबित कर दिया है कि कट्टरपंथी मानसिकता कितनी गिर चुकी है। मोनिस नाम का मुस्लिम युवक खुद को 'मनीष चौधरी' बताकर शादी डॉट कॉम पर फर्जी प्रोफाइल बनाता है। भोली-भाली हिन्दू युवती को अपने झूठे प्यार के जाल में फँसाता है, शादी करता है और फिर असली रंग दिखाता है, दहेज की माँग, मारपीट, गाली-गलौज और मतांतरण का दबाव शुरू में सब सामान्य दिखता है। शादी हिन्दू रीति-रिवाज से कर ली जाती है, मानो सब कुछ वैध और भरोसेमंद हो। लेकिन कुछ समय बाद मोनिस और उसका परिवार युवती से 2 लाख रुपये नकद, कार और सोने के गहनों की माँग करने लगता है। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती है, अपमानजनक शब्दों से गालियाँ दी जाती हैं। यहाँ तक कि शाकाहारी युवती को जबरन मांसाहार खिलाने की कोशिश की जाती है। विरोध करने पर कहा जाता है 'हम तेरा धर्म भ्रष्ट कर चुके हैं, अब तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।' जाँच में पता चला कि मोनिस पहले से ही एक मुस्लिम युवती से निकाह कर चुका है। बावजूद इसके वह हिन्दू बेटियों को निशाना बना रहा है। यही उनकी गिरती मानसिकता है, मजहब का उपयोग छल-कपट के लिए करते हैं और रिश्तों का उपयोग जाल बिछाने के लिए।