• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

लव जिह!द – नासिर ने धर्म छिपाकर हिन्दू युवती से की कोर्ट मैरिज

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

मेरठ, उत्तर प्रदेश

पिछले कई वर्षों में लव जिहाद के तरह-तरह के केस सामने आ रहे हैं। समाज में पैर पसार रही इस समस्या के प्रति जागरूकता की इतनी कमी है कि अभी भी समाचार पत्रों में लव जिहाद की घटनाओं के समाचारों का मिलना कम नहीं हो रहा है। ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित मवाना से सामने आयी है, जहाँ एक मुस्लिम युवक नासिर ने अपना धर्म छिपाकर एक हिन्दू महिला को प्रेम जाल में फंसाया और उससे कोर्ट मैरिज कर ली।

जब महिला को सच्चाई पता लगी तो नासिर ने उसके साथ मार-पीट की। पुलिस ने नासिर सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नासिर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है। मोहल्ला तिहाई निवासी महिला ने मोहल्ला मुन्नालाल निवासी नासिर पर धर्म छिपाकर उसे प्रेमजाल में फंसाकर पंजाब ले जाकर कोर्ट मैरिज करने व बाद में नमाज पढ़ने व बच्चों को मदरसे में भर्ती करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। साथ ही आरोपी, उसकी पत्नी, पिता और भाई पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज लवानिया ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी नासिर, हनीफ, हनीश व रुखसाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी नासिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सवाल यह है कि आखिर हिन्दू युवतियां इस तरह के प्रेम जाल में कैसे फंस जाती हैं, आखिर सब कुछ लुटने के बाद ही उन्हें होश क्यों आता है? यह समाज के लिए एक गंभीर चुनौती है। युवतियों को भी प्रेम-प्रसंगों के मामले में बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है।

ऐसे मामले अक्सर वहीं सामने आते हैं जब युवतियां अपने परिवार के सदस्यों की सहमति के बिना ऐसा कदम उठाती हैं। समाज में परिवार प्रबोधन की महती आवश्यकता है। एक परिवार का सदस्य जब तक परिवार से जुड़ा रहता है तब तक वह सुरक्षित होता है, कुटुंब के सदस्य उसकी ढाल बनकर सुरक्षा करते हैं लेकिन जैसे ही परिवार की इस व्यवस्था से कोई सदस्य दूर होता है वैसे ही वह समाज में पल रहे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का आसान शिकार बन जाता है। इसलिए आज के वातावरण में परिवार के सभी सदस्यों को एक दूसरे के प्रति सतर्क रहने की जरुरत है ताकि इस तरह कि घटनाओं को रोका जा सके।