• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

46 साल बाद संभल में लौटी 24 कोसी परिक्रमा

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

संभल, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में स्थित संभल को भगवान कल्कि की नगरी  के नाम से भी जाना जाता है। यहां की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का इतिहास बहुत पुराना है। परंपराओं के मुताबिक वर्षों पहले यहां 24 कोसी परिक्रमा होती थी, लेकिन कुछ कारणों से यह रुक गई थी। लेकिन अब योगी आदित्यनाथ सरकार के तमाम प्रयास करने के बाद यह परंपरा दोबारा शुरू हुई है, जिससे पूरे क्षेत्र में फिर से श्रद्धा और भक्ति का माहौल बन गया है। जी हां  संभल में रात 2 बजे, प्राचीन तीर्थ बेनीपुरचक स्थित श्रीवंशगोपाल मंदिर से लाखों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में 24 कोसी परिक्रमा की शुरुआत हुई।

उत्तर प्रदेश  संभल में शुरू हुई पौराणिक 24 कोसी परिक्रमा

जानकारी के अनुसार यह परिक्रमा लगभग 46 साल बाद दोबारा शुरू हुई है। आखिरी बार यह 1978 में हुई थी, लेकिन उस समय हुए दंगों के कारण इसे रोक दिया गया था। परन्तु 2017 में जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने, तब संभल की स्थिति को सुधारने के लिए उन्होंने स्वयं पहल की और आज फिर से 24 कोसी परिक्रमा के साथ संभल में पौराणिक परंपरा शुरु हुई, बताते चलें कि इस मार्ग में कुल 68 तीर्थ और 19 पवित्र कुएं हैं, जो संभल की धार्मिक महत्व को दर्शाते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस परिक्रमा में भाग लेने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है।