• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

द मिलादुन्नबी के जुलूस में लहराया फिलिस्तीनी झंडा

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के अमेठी, मुरादाबाद और बुलंदशहर में हाल ही में बारावफात और ईद मिलादुन्नबी जैसे आयोजनों के दौरान कुछ युवकों द्वारा की गई हरकतों ने पूरे समाज को झकझोर दिया है। अमेठी के इन्हौना कस्बे में जश्न के दौरान दो युवकों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया। मुरादाबाद में उलमा की सख्त मनाही के बावजूद कुछ युवकों ने टेंपो पर चढ़कर नारे लगाए और यही झंडा लहराया। बुलंदशहर में दो नाबालिगों ने गाड़ी के ऊपर खड़े होकर फिलिस्तीन समर्थित झंडा लहराया, जिससे हड़कंप मच गया। 


कोई भी पर्व समाज में एकता, श्रद्धा और भाईचारे का संदेश देते हैं। लेकिन इन आयोजनों को राजनीतिक एजेंडे या बाहरी विवादों का मंच बनाना न केवल पर्व के भावना का अपमान है, बल्कि राष्ट्रहित के खिलाफ भी है। उलमा की चेतावनी को दरकिनार कर कुछ शरारती युवकों ने समाज की शांति भंग करने की कोशिश की। बुलंदशहर में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज किया है। मुरादाबाद में एसएसपी सतपाल अंतिल ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। अमेठी में वीडियो की पुष्टि न होने के बावजूद जांच जारी है। कुछ लोग मजहबी जुलूसों में न सिर्फ दूसरे देशों का झंडा लहराते हैं, बल्कि त्योहारों के मौके को राष्ट्र में माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी करते है। जो अपने देश से ज्यादा फिलिस्तीन से प्रेम करते हैं। यह घटनाएँ एक गंभीर संकेत हैं कि इस्लामी आयोजनों में बाहरी विचारधाराओं का प्रवेश रोका जाना चाहिए। सामाजिक जागरूकता, प्रशासन का सहयोग और कानून का कड़ा पालन ही इन घटनाओं पर रोक लगाने का उपाय है।