• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

बाराबंकी में घर वापसी का अनोखा मामला आया सामने

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश  

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में घर वापसी का एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। बताते चलें कि बाराबंकी जिले की रामसनेहीघाट तहसील में एक हिंदू युवक को इस्लाम अपनाने की औपचारिक प्रक्रिया में शामिल करवाया जा रहा था, लेकिन परिस्थिति ऐसे बदलीं कि युवक के मतांतरण की बजाय मुस्लिम युवती ने ही घर वापसी कर ली। जानकारी के अनुसार, रामसनेहीघाट क्षेत्र के एक हिंदू युवक ने लगभग तीन वर्ष पहले एक मुस्लिम युवती से निकाह कर लिया था जिसके बाद शुक्रवार को युवक पत्नी और पत्नी के पिता के साथ तहसील पहुँचा था, जहाँ युवक को इस्लाम में आधिकारिक रूप से दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान कुछ हिंदू संगठनों के लोग वहाँ पहुँच गए और युवक को सनातन संस्कृति से परिचय करवाया और समझाया, जिसके बाद युवक ने मतांतरण की प्रक्रिया को खत्म करा दिया। वहीं उसकी पत्नी साहिबा ने घर वापसी करते हुए स्वेच्छा से सनातन धर्म अपना लिया। साहिबा का नया नाम शांति देवी है। बुर्का पहने तहसील पहुंची थीं साहिबा, सनातन में वापसी के बाद साड़ी पहनकर हिंदू रीति रिवाज से मंदिर परिसर में पति रिंकू के साथ शादी की और खुशी-खुशी घर लौट गईं।

हिंदू संगठन के नेताओं ने मंदिर में दोनों की शादी कराई। दोनों ने सात फेरे लिए।