• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

जेल में बन्द कैदी भी ले सकेंगे उच्च शिक्षा का लाभ

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

हरिद्वार, उत्तराखण्ड

शिक्षा जीवन को नई दिशा देने का सबसे सशक्त माध्यम है इसलिए जिला कारागार हरिद्वार में बन्द कैदियों को शिक्षा से जोड़ने की दिशा में एक सराहनीय और ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। जिला कारागार हरिद्वार और उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता किया गया है। इस समझौते के तहत जेल परिसर में कैदियों के लिए एक विशेष अध्ययन केंद्र स्थापित किया जाएगा।  जिसके बाद जेल में बन्द कैदी भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और अपनी पढ़ाई जारी रख पाएंगे।

बताते चलें कि MOU पर उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट और हरिद्वार जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या ने हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी, सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बृजेश बनकोटी सहित विश्वविद्यालय और कारागार प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। वही कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने कहा कि उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय का उद्देश्य प्रदेश के दूरदराज और वंचित क्षेत्रों तक उच्च शिक्षा पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे, इसी भावना के तहत अब जेल में बन्द कैदियों तक भी शिक्षा पहुंचाई जा रही है। इस पहल से कैदियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा और वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे।