- हिन्दू रक्षा दल और अन्य संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंचे
- एसएसपी ने कहा अपराधी किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा
अलीगढ़। गभाना क्षेत्र के कुलवा-सुमेरपुर के मध्य गौवंश के अवशेष मिलने से नाराज ग्रामीणों ने 25 दिसंबर को हाईवे पर तीन घंटे तक जाम लगा दिया। यह विवाद तब उठ खड़ा हुआ जब इसी स्थान पर तीन दिन पहले (22 दिसंबर) तीन संरक्षित गोवंश के अवशेष नाले में पड़े मिले थे और फिर 25 दिसंबर की तड़के सुबह फिर चार और संरक्षित गोवंश के अवशेष उसी स्थान के पास मिले। इस घटना ने ग्रामीणों में भारी आक्रोश पैदा किया।
ग्रामीणों के अलावा हिन्दू रक्षा दल और अन्य संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंचे और गुस्से में आकर हाईवे के पचपेड़ा मोड़ पर जाम लगा दिया। उन्होंने गौतस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए गभाना थाने के प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह को निलंबित करने की मांग भी की। उनके अनुसार, गौतस्करों ने खुलेआम संरक्षित पशुओं को काटकर क्षेत्र में माहौल खराब किया है।
इस घटना से पहले भी इसी इलाके में गौवंश के अवशेष मिले थे, जैसे कि 8 जुलाई को सुमेरपुर के पास और 21 नवंबर को पला सल्लू में भी गौवंश के अवशेष मिले थे। इन घटनाओं ने ग्रामीणों के मन में पुलिस प्रशासन के प्रति असंतोष को जन्म दिया।
सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीएम विनीत मिश्रा, सीओ संजीव तौमर और एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अडिग रहे। बाद में, एसएसपी संजीव सुमन, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार और भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे। अंततः, एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया। इसके बाद तीन घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद जाम खोला जा सका।
ग्रामीणों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि गौतस्करों को गिरफ्तार किया जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।