अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
अयोध्या का राम मंदिर आज पूरे देश की आस्था और भावनाओं का बड़ा केंद्र है। यहां होने वाले हर आयोजन को लोग बहुत श्रद्धा और गर्व से देखते हैं। ऐसे पवित्र स्थान पर किसी शहर का योगदान जुड़ना अपने आप में बहुत सम्मान की बात होती है। अब अलीगढ़ भी इसी सम्मान से जुड़ गया है।
ताला और हार्डवेयर के लिए दुनिया भर में लोकप्रिय अलीगढ़। अब आध्यात्मिक और कलात्मक कामों में भी अपना नाम कमा रहा है। जी हां अलीगढ़ के कारीगरों ने विशेष तरह की घंटियां बनाई हैं, जो 25 नवंबर को अयोध्या में होने वाले भव्य राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम में बजेंगी। इन घंटियों को स्थानीय मूर्ति कारोबारियों ने व्यापारियों के माध्यम से अयोध्या भेज दिया है, बता दें घंटियां अलग-अलग आकारों में बनाई गई हैं। जो एक इंच से लेकर 12 इंच तक है। इनकी कीमत भी 70 रुपये से 12,000 रुपये तक है। इनमें हाथ से बजाने वाली छोटी घंटियों के साथ-साथ छत पर लटकने वाली बड़ी घंटियां भी शामिल हैं। वही कुछ घंटियां ऐसी भी हैं, जो बस हल्के से स्पर्श करने पर ही बज उठती हैं।
वही अलीगढ़ ब्रास स्टेच्यू एंड आर्टवेयर सप्लायर एसोसिएशन के अध्यक्ष हनुमंत राव
गांधी ने कहा कि यह शहर के लिए एक गौरवशाली क्षण है। साथ ही सचिव कपिल कुमार
वार्ष्णेय ने बताया कि अलीगढ़ अब ताले और हार्डवेयर के साथ-साथ धार्मिक और कलात्मक
धातु उत्पादों के निर्माण में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। अलीगढ़ की ये घंटियां अब
राम मंदिर की पवित्र गूंज का हिस्सा बनेंगी और यही अलीगढ़ की नई पहचान का एक सुंदर अध्याय है।



