• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

CM धामी ने किया ‘मशरूम ग्राम’ का शुभारंभ, किसानों की आय बढ़ाने की नई पहल

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

हरिद्वार, उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड में किसानों की आय बढ़ाने और गांवों में रोजगार के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है.. इसी दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के बुग्गावाला क्षेत्र में ‘मशरूम ग्राम’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पहल किसानों की आय बढ़ाने, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और खेती में नए प्रयोगों को बढ़ावा देने में मददगार सिद्ध होगी।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने एमबी फूड्स की टीम की सराहना करते हुए कहा कि मशरूम उत्पादन कम जमीन, कम पानी और कम समय में अच्छा मुनाफा देने वाला काम है। इससे किसान खेती के साथ-साथ अतिरिक्त आमदनी भी कमा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से स्थानीय युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार के नए अवसर मिलेंगे और स्वयं सहायता समूहों को भी आर्थिक मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि ‘मशरूम ग्राम’ का यह मॉडल राज्य के अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणा बनेगा।


साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार योजनाएं चला रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 11 करोड़ किसानों को आर्थिक सहायता मिल रही है, जिसमें उत्तराखंड के करीब नौ लाख किसान शामिल हैं।