प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
प्रयागराज माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार प्रशासन ने नई और आधुनिक व्यवस्थाएं की हैं। जिसमें से एक है मेला सेवा एप, जिसे श्रद्धालुओं की मदद के लिए शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस एप का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने आगामी स्नान पर्वों की तैयारियों को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक भी की।
बता दें मेला सेवा एप के माध्यम से श्रद्धालुओं को डिजिटल रूप से कई सुविधाएं मिलेंगी। मेला अधिकारी ऋषिराज के अनुसार, यह एप बहुत ही सरल तरीके से बनाया गया है, ताकि मेला क्षेत्र में मौजूद कोई भी श्रद्धालु या पर्यटक अपनी समस्या आसानी से प्रशासन तक पहुंचा सके। इसके लिए मेला क्षेत्र के सभी बिजली के खंभों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं। श्रद्धालु इन क्यूआर कोड को स्कैन कर एक फॉर्म भर सकते हैं और अपनी समस्या दर्ज कर सकते हैं और जैसे ही शिकायत दर्ज होती है, मेला प्रशासन के संबंधित विभाग की टीम उस पर तुरंत कार्रवाई करती है और समस्या का समाधान करती है। माघ मेले में पहली बार इस तरह की डिजिटल सुविधा शुरू की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को काफी लाभ होगा।



