मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
क्या गाय का गोबर से भी हो सकती है लाखों की आमदनी?
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के युवा उद्यमी दीपक राणा ने गाय के गोबर को मुनाफे के बिजनेस में बदल दिया है। दीपक ने इस बिजनेस की शुरुआत मात्र 30 हजार रुपए के निवेश से की थी। आज यही आइडिया आत्मनिर्भरता की मिसाल बन चुका है।
दीपक गोबर से तैयार कर रहे हैं
* धूप स्टिक और धूप कोन
* वैदिक हवन सामग्री कप
* दीपक और अन्य पूजा उत्पाद
यह सभी उत्पाद पूरी तरह प्राकृतिक, रसायन-मुक्त और देखने में आकर्षक हैं। दीपक गौशालाओं से गोबर खरीदते हैं, जिससे गौशालाओं को भी आय मिलती है। इसके बाद गोबर को प्रोसेस कर उसे उपयोगी पूजा सामग्री में बदला जाता है। आज उनके उत्पादों की मांग उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली और कर्नाटक तक है और दीपक हर महीने 1.5 लाख रुपये तक की कमाई कर रहे हैं। गाय का गोबर अब मात्र खाद नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की ताकत बन गया है। जो आमदनी के साथ-साथ गौवंश संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा भी कर रहा है।



