• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

सरकारी पहल से आत्मनिर्भर बनेंगी बागपत की महिलाएं

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

बागपत, उत्तर प्रदेश

नए साल की शुरुआत बागपत की महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। जी हां सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से बागपत जिले को 13 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। इससे सैकड़ों महिला स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक मदद मिलेगी और लंबे समय से रुका हुआ मानदेय भी जारी किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार बागपत जिले में कुल 653 महिला स्वयं सहायता समूहों को यह अनुदान दिया जाएगा। इनमें से 554 समूहों को प्रति समूह 1.50 लाख रुपये की सामुदायिक निवेश निधि मिलेगी, जबकि 99 समूहों को प्रति समूह 30 हजार रुपये दिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन की संयुक्त निदेशक सुधा देवी शुक्ला ने इस संबंध में बागपत सहित सभी जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों को बजट जारी होने की सूचना दी है और समूहों के खातों में राशि भेजने के निर्देश दिए हैं।

इसी 13 करोड़ रुपये के बजट से करीब 400 बैंक सखियों और विद्युत सखियों को भी उनका बकाया मानदेय दिया जाएगा, जो पिछले कई महीनों से अटका हुआ था। अब इन महिलाओं को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वही सामुदायिक निवेश निधि और रिवाल्विंग फंड मिलने से करीब 6530 महिलाओं के लिए स्वरोजगार शुरू करना आसान हो जाएगा।अनुदान के साथ महिलाएं अपनी थोड़ी पूंजी जोड़कर अपना काम शुरू कर सकेंगी। इसके अलावा उन्हें बैंक से ऋण लेने की सुविधा भी मिलेगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी।