• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

अलीगढ़ में हिन्दू बेटी फिर बनी शिकार

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश 

सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती को अपने झूठे प्रेम जाल में फँसाया। इंस्टाग्राम पर हुई बातचीत धीरे-धीरे कथित प्रेम में बदली और युवक ने बहाने कर मिलने विजयगढ़ से इगलास बुला लिया। वहीं इगलास कस्बे की एक बंद दुकान के अंदर युवक ने युवती को बुलाकर शटर गिरा दिया। कुछ समय बाद दुकान के बाहर मौजूद युवकों ने शक होने पर शटर उठाया, तो जो नजारा दिखा उसने सभी को चौंका दिया—मुस्लिम युवक हिंदू युवती  के साथ दरिंदगी की हदें पार कर चुका था। घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिससे मामला गरमाया। वीडियो वायरल होने के बाद युवती ने आरोपी मुस्लिम युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इगलास पुलिस ने केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन जारी है। सवाल उठते हैं  क्या यह एक और 'लव जिहाद' जैसी मानसिकता का मामला है?