जालौन ,यूपी
जालौन जिले के रगौली गांव ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह उत्तर प्रदेश का पहला गांव बन गया है जो पूरी तरह से गरीबी मुक्त हो चुका है। यहां की कई पीढ़ियों का गरीबी से मुक्ति का सपना अब हकीकत में बदल गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किए गए ‘जीरो पॉवर्टी मिशन’ के तहत रगौली को इस उपलब्धि के लिए चुना गया था।
शहरों का विकास होना आम बात हैं, लेकिन जब कोई गांव प्रगति करता है, तो वह दूसरे गांवों के लिए प्रेरणा और उदाहरण बन जाता है, जी हां जालौन जिले का एक छोटा सा गांव, जिसका नाम रगौली है,वो आज पूरे उत्तर प्रदेश के लिए उदाहरण बन चुका है। कई वर्षों से गरीबी का सामना कर रहे इस गांव ने अब नई पहचान बना ली है। जिसकी वजह से हर दिशा में इसकी वाहवाही हो रही है, जानकारी के अनुसार रागौली , यूपी का वह गांव है, जिसे मुख्यमंत्री योगी ने चुनकर पिछले वर्ष महात्मा गांधी की जयंती पर 'जीरो पॉवर्टी' मिशन को प्रारंभ किया था। जिसके कारण आज यह गांव उन्नति के रास्ते पर है, बता दें 'जीरो पॉवर्टी' मिशन के तहत 25 लाख गरीब परिवारों को गरीबी के दलदल से निकालने का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें प्रशासन ने रगौली गांव के 705 परिवारों का सर्वे करवाया। और इसमें सामने आया की 22 परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे थे, परंतु कार्य को आगे बढ़ाते हुए इन परिवारों को इस मिशन से जोड़ने का काम शुरू किया गया और सभी 22 परिवारों के एक-एक सदस्य को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत ट्रेनिंग मुहैया कराई गई। ट्रेनिंग के दौरान परिवार के कुछ सदस्यों को दूसरे राज्यों में आजीविका भी मुहैया कराई गई।
बताते चले की यूपी सरकार की ओर से जीरो पावर्टी मिशन के तहत गरीब परिवारों को भोजन, कपड़े, एजुकेशन, मेडिकल सुविधा और आवास जैसी अनिवार्य आवश्यकताओं की सहूलियत दी जाती है। साथ ही इस मिशन में हर गांव से निर्धन परिवारों को चुना जाता हैं, ताकि इन परिवारों को कई जनकल्याणकारी योजनाओं के द्वारा लाभ पहुंचाया जा सके, यदि सरकारी योजनाएं सही तरीके से गांवों तक पहुंचें और ग्रामीणों की भागीदारी हो, तो कोई भी गांव या कस्बा तरक्की की राह पकड़ सकता है...और जालौन जिले का रगौली गांव इसका जीता-जागता उदाहरण है।