• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

रोडवेज बस स्टेशन पर लगे संस्कृत भाषा में सूचना बोर्ड

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

हल्द्वानी, उत्तराखण्ड

संस्कृत को आम बोलचाल की भाषा में लाने के लिए उत्तराखंड सरकार लगातार सराहनीय प्रयास कर रही है। सीएम धामी ने जहां 13 जिलों के लिए एक-एक संस्कृत ग्राम चयनित किए हैं।  वहीं हल्द्वानी परिवहन निगम ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए बस स्टेशन पर संस्कृत में सूचना बोर्ड लगाए हैं। अभी तक आपने हिन्दी, अंग्रेजी और उर्दू में बोर्ड पर सूचना लिखी देखी होगी, लेकिन हल्द्वानी बस स्टेशन पर संस्कृत में बोर्ड लगाए जा रहे हैं। जिससे यात्री भारतीय संस्कृति से जुड़ाव महसूस कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड संस्कृत अकादमी और परिवहन निगम की इस पहल का उद्देश्य यह है कि आम जनता, युवा पीढ़ी भारतीय संस्कृति को समझ सकें और उससे जुड़ाव महसूस करें। इन बोर्डों पर कई संदेश संस्कृत में लिखे गए हैं, जैसे चोरों से सावधान रहने के लिए चोरेभ्यः सावधानं भवऔर कचरा न फैलाने के लिए 'कचराम् अत्र तत्र न क्षिपेत्' इसके अलावा यात्रियों का स्वागत करने वाले बोर्ड भी संस्कृत में लगाए गए हैं। हल्द्वानी डिपो की वरिष्ठ स्टेशन इंचार्ज इंदिरा भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि यह काम मुख्यालय के निर्देश और उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के सहयोग से किया गया है।