• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

शाहजहांपुर के जलालाबाद का नया नाम परशुरामपुरी होगा

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

शाहजहांपुर,उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश सरकार लगातार गुलामी के चिन्हों, निशानों को मिटाकर ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व से जोड़ने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में शाहजहांपुर के जलालाबाद का नाम बदला गया है। जी हां शाहजहांपुर के जलालाबाद का नाम अब पर परशुरामपुरीकर दिया गया है। साथ ही इस बदलाव को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है। वही केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। बताते चलें कि शाहजहांपुर के जलालाबाद में भगवान परशुराम का भव्य मंदिर है, जिसे करोड़ों रुपए खर्च करके और सुंदर बनाया जा रहा है इस मंदिर की वजह से यह जगह हिंदू समाज में बहुत लोकप्रिय है। नाम बदलने के बाद अब यह जगह धार्मिक स्थल के साथ-साथ पर्यटन स्थल के रूप में भी जानी जाएगी.. वही राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने भी इस निर्णय का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह भूमि ऋषियों और सनातन धर्म से जुड़ी हुई है, इसलिए ऐसे नामों को बदलना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि अकबरपुर का नाम बदलकर अटलनगर किया जाए। उनका कहना है कि जिन जगहों के नाम विवादित या पुराने समय के हिसाब से ठीक नहीं लगते, उन्हें हटाकर सम्मानजनक नाम रखना चाहिए।