• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

कुमाऊं के पांच शटलरों की देश में नंबर वन रैंकिंग

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

- मनसा और गायत्री रावत जूनियर युगल में तथा ध्रुव रावत मिश्रित युगल में देश के नंबर एक अल्मोड़ा निवासी दो बहनें बैडमिंटन खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, अंडर 17 में पिथौरागढ़ के निश्चल चंद और एंजेल पुनेड़ा ने बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया की ताजा रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

- 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए सीधे प्रवेश मिलने के बाद पांचों खिलाड़ी अब बेहतरीन प्रदर्शन की तैयारी में जुटे हैं। बैडमिंटन के सीनियर युगल वर्ग में देश में पांचवें स्थान पर पहुंचने वाली मनसा व गायत्री रावत जूनियर वर्ग में देश की नंबर एक जोड़ी बन गई हैं।

उत्तराखंड। कुमाऊं के पांच शटलरों ने देश में नंबर वन रैंकिंग पाकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। चिराग और लक्ष्य सेन के साथ पांच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। मनसा और गायत्री रावत जूनियर युगल में तथा ध्रुव रावत मिश्रित युगल में देश के नंबर एक अल्मोड़ा निवासी दो बहनें बैडमिंटन खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, अंडर 17 में पिथौरागढ़ के निश्चल चंद और एंजेल पुनेड़ा ने बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया की ताजा रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए सीधे प्रवेश मिलने के बाद पांचों खिलाड़ी अब बेहतरीन प्रदर्शन की तैयारी में जुटे हैं। बैडमिंटन के सीनियर युगल वर्ग में देश में पांचवें स्थान पर पहुंचने वाली मनसा व गायत्री रावत जूनियर वर्ग में देश की नंबर एक जोड़ी बन गई हैं। दोनों ने आल इंडिया पब्लिक सेंटर प्रतियोगिता, ओडिशा मास्टर्स, बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 प्रतियोगिता जीतीं हैं। वहीं ध्रुव रावत ने योनेक्स इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता जीती।

इस उपलब्धि के चलते ध्रुव को देहरादून के शशांक छेत्री के साथ तथा मनसा व गायत्री को नेशनल गेम्स में बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया की ओर से सीधा प्रवेश दिया गया है। वर्तमान में बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया की हाई परफार्मेंस एकेडमी गुवाहाटी में प्रशिक्षण ले रहे ध्रुव ने कहा कि इस उपलब्धि में हमारे कोच और माता-पिता का समर्थन भी शामिल है। वहीं, प्रकाश पादुकोण एकेडमी में प्रशिक्षण में जुटी मनसा और गायत्री ने अपनी पिथौरागढ़ जिले की एंजेल पुनेड़ा ने अंडर-17 बालिका युगल में 860 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि अंडर-17 बालक में निश्चल चंद ने 586 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए कई गोल्ड जीत चुके हैं। 27 से 29 दिसंबर तक नेपाल में आयोजित जूनियर इंटरनेशनल सीरीज 2024 में एंजेल पुनेड़ा ने दो स्वर्ण पदक जीते थे। निश्चल 11 वीं व एंजेल 10वीं में एशियन स्कूल के विद्यार्थी हैं। स्कूल प्रबंधक स्वामी वीरेंद्रानंद, उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन की अध्यक्ष डा. अलकनंदा अशोक व सचिव बीएस बनकोटी ने उम्मीद जताई कि पांचों खिलाड़ी नेशनल गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन कर गौरव बढ़ाएंगे।