- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के गंगा घाटों में श्रद्धालु की भीड़
उत्तर प्रदेश /उत्तराखंड। सोमवती अमावस के दिन हर साल की तरह इस वर्ष भी हरिद्वार के पवित्र घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटे और गंगा स्नान कर पुण्य के भागीदार बने। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था की दृष्टि के कड़े प्रबंध किए हुए थे। अमावस्या के दिन प्रात काल से गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, बीती रात से ही हरिद्वार में गंगा के प्रति आस्था प्रकट करने वाले लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची, वहीं गढ़मुक्तेश्वर में भी हजारों की संख्या में भक्तों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इसी तरह कानपुर, इलाहाबाद , काशी सहित अन्य पवित्र गंगा घाटों से भी हजारों की संख्या में भक्तों के आने की सूचना है।
पुलिस प्रशासन द्वारा बनाई गई वाहन पार्किंग फूल हो गई, धर्मशालाएं आश्रमों में भारी संख्या में श्रद्धालु रुके हुए थे,यहां तक कि शहर के सभी होटल,गेस्ट हाउस भी पैक हो गए। हर की पैड़ी, गऊ घाट, बिरला घाट ,ॐ घाट आदि सभी घाटों में तिल रखने भर की जगह नहीं थी,फिर भी गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं का आना जाना जारी रहा,जिसे जहां उपयुक्त स्थान मिला उसने गंगा में आस्था की डुबकी लगा ली। कड़ाके की ठंड में सूरज की दर्शन आज दुर्लभ से हुए फिर भी श्रद्धालुओं ने सूर्य देव की जल अर्पित किए।