- सिधौली में भी मतांतरण कराने में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था
- लखीमपुर में एक पादरी को भी हिरासत में लिया गया था
सीतापुर। जिले के तंबौर थाना क्षेत्र के गांव दुबई में प्रलोभन देकर मतांतरण कराने के आरोप में पुलिस ने रविवार रात पांच लोगों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई हिंदू संगठनों की सूचना पर की गई। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
क्या है मामला?
हिंदू संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली कि गांव दुबई निवासी सुरेंद्र जायसवाल के घर पर कुछ लोग ईसाई धर्म अपनाने के लिए सभा कर रहे हैं। संगठन के कार्यकर्ता जय वर्मा और रोहित मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से सुरेंद्र जायसवाल सहित लहरपुर निवासी संतोष बुद्ध, मिश्रीलाल, गंगाराम और शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से बाइबल, ढपली और ढोलक बरामद किए गए।
गरीबों को बनाया जा रहा था निशाना -
पुलिस के अनुसार, ये लोग मुख्य रूप से गरीब दलित समुदाय को निशाना बना रहे थे। आरोप है कि हिंदू धर्म के प्रति नकारात्मक भावनाएं पैदा कर, आर्थिक मदद, राशन और अन्य सुविधाओं का लालच देकर उन्हें ईसाई बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
नाम न बदलने की रणनीति -
मतांतरण कराने वालों की रणनीति के तहत, नए धर्म अपनाने वालों को नाम बदलने की सलाह नहीं दी जाती। ऐसा इसलिए ताकि वे अपने समाज में घुल-मिलकर अन्य लोगों को भी प्रभावित कर सकें। पुलिस ने बताया कि अब तक गिरफ्तार हुए आरोपियों में से किसी ने अपना नाम नहीं बदला था।
पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां -
हाल ही में सिधौली में भी मतांतरण कराने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद लखीमपुर में एक पादरी को भी हिरासत में लिया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मतांतरण में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।