ऑपरेशन सिंदूर : नारी रक्षा संकल्प
हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस क्रूर घटना ने कई माताओं-बहनों का सिंदूर उजाड़ दिया। किन्तु हमारे वीर सैनिकों ने साहसिक जवाब देते हुए पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया और उनके सुरक्षा तंत्र की रीढ़ तोड़ दी। इसी उपलक्ष्य में आज प्रेरणा भवन नोएडा में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर ‘नारी रक्षा संकल्प’ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
महिला समवन्य नोएडा के द्वारा आयोजित इस गोष्ठी की संयोजिका मोनिका चौहान ने अपने संबोधन में कहा की सैनिकों ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया । यह गोष्ठी आतंकवाद के विरुद्ध जनमत को सशक्त करने के साथ-साथ महिलाओं को आत्मरक्षा, सजगता तथा सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। ऐसे अमानवीय कृत्य की हम कड़ी निंदा करते हैं, और अपने सैनिकों के अदम्य साहस को नमन करते हैं।
वही गोष्ठी की मुख्य अतिथि डॉ. शिखा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि, जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले ने पूरे देश को दुख और आक्रोश से भर दिया। इस हमले के 15 दिन बाद ही भारतीय नेतृत्व ने दुनिया को बता दिया कि भारत की बेटियों के सिंदूर को उजाड़ना आतंकियों की सबसे बड़ी भूल थी। हमारी सेना ने पकिस्तान के इस दुस्साहस का घर में घुस कर जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से