नोएडा
आज दिनांक 06-09-25 को प्रेरणा भवन, नोएडा में रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर की ओर से प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर विद्यालय की विशेषताओं और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी गई। बता दें विद्यालय की शुरुआत वर्ष 2016 में भूतपूर्व सैनिक चौधरी राजपाल सिंह द्वारा अपनी 32 बीघा भूमि दान करने से हुई थी। इसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ सरसंघसंचालक परम-पूज्य रज्जू भैया जी की स्मृति में सैनिक विद्यालय के रूप में विकसित किया गया। वर्तमान में विद्यालय लगभग 40 बीघा परिसर में फैला हुआ है।
विद्यालय की विशेषताएँ:-
विद्यालय पूरी तरह सीबीएसई मानक एवं विद्या भारती परंपरा पर आधारित है। आधुनिक कम्प्यूटर लैब, भौतिक-रसायन-जीव विज्ञान प्रयोगशालाएँ, भाषा प्रयोगशाला, स्मार्ट बोर्ड कक्षाएँ यहां उपलब्ध हैं। छात्रावास व्यवस्था में लव-कुश, केशव, माधव, मधुकर और सुदर्शन सदन बनाए गए हैं, जिनमें House Masters छात्रों को अनुशासन और नेतृत्व का प्रशिक्षण देते हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य, पोषण और सांस्कृतिक गतिविधियाँ, , ICMR मानकों पर आधारित शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था है। परिसर में वातानुकूलित चिकित्सालय भी बनाया गया है। विद्यालय का उद्देश्य केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को अनुशासन, संस्कार, राष्ट्रभक्ति और नेतृत्व से संपन्न करना है। भारतीय सेनाओं के लिए अधिकारी तैयार करने और प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
भविष्य की योजनाएँ:-
भविष्य में विद्यालय नक्षत्र वाटिका, नवग्रह वाटिका, सर्वधर्म वाटिका जैसी योजनाएँ विकसित करेगा। साथ ही NDA/CDS चयन केंद्र, विज्ञान पार्क, वर्चुअल लैब्स और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ भी जोड़ी जाएंगी।
सामाजिक पुनर्जागरण में योगदान:-
विद्यालय प्रशासन ने कहा कि “रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर शिक्षा का ही नहीं, बल्कि राष्ट्र चेतना और सामाजिक पुनर्जागरण का केंद्र है। विद्यार्थी यहाँ से निकलकर सक्षम सेनानी, जिम्मेदार नागरिक और समाज के प्रेरक नेता बनें—यही रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर का लक्ष्य है।
इस अवसर पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री सी.एल बरेजा जी, प्रबंधक डॉ. रुप नारायण जी ,श्री प्रभासकर राय जी एंव वरिष्ठ प्रचारक गंगाराम जी उपस्थित रहे।