• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

जल्द कर सकेंगे बदरीनाथ धाम के दर्शन, कपाट खुलने की तिथि घोषित

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तराखण्ड

वसंत पंचमी के शुभ दिन बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है। जी हां, बदरीनाथ धाम के कपाट 23 अप्रैल को शुभ मुहूर्त में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।  परंपराओं के अनुसार हर साल वसंत पंचमी के दिन बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की जाती है इसलिए नरेंद्रनगर में महाराजा मनुजेंद्र शाह ने पंचांग पूजा के बाद बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि, भगवान के महाभिषेक में उपयोग होने वाले तिल के तेल और गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा की तिथि घोषित की।


जानकरी के अनुसार, चारधाम यात्रा की शुरुआत इस वर्ष 19 अप्रैल से होगी। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन, यानी 19 अप्रैल को खोले जाएंगे। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि के दिन तय की जाएगी। इस बार चारधाम यात्रा पहले की तुलना में अधिक दिनों तक चलेगी, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए ज्यादा समय मिलेगा। पिछले वर्ष यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हुई थी, जबकि इस बार यह 11 दिन पहले, यानी 19 अप्रैल से शुरू हो रही है। ऐसे में इस साल चारधाम यात्रा अप्रैल महीने से ही रफ्तार पकड़ लेगी।