• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

बरेली में अवैध रह रहीं तीन बांग्लादेशी बहनें गिरफ्तार, फर्जीवाड़े से बनवा लिया था पासपोर्ट

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

बरेली, उत्तर प्रदेश

बरेली पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए एक बांग्लादेशी महिला और उसकी दो बहनों को दबोच लिया है। तीनों लंबे वक्त से भारत में फर्जी पहचान के सहारे रह रही थीं। मुख्य आरोपी मुनारा बी ने तो गजब खेल करते हुए तीन-तीन भारतीय पासपोर्ट बनवा लिए और उन्हीं पर सालों तक विदेश यात्राएं करती रही। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि प्रेमनगर थाना के मौलानगर की रहने का दावा करने वाली मुनारा बी असल में बांग्लादेश के जिला जेस्सोर, खुलना की मूल निवासी है। भारत में घुसने के बाद उसने सबसे पहले 2011 में पासपोर्ट बनवाया, फिर 2012 में अपनी ही बहन के नाम पर दूसरा पासपोर्ट निकलवा लिया। इस पासपोर्ट पर फोटो खुद की लगवाई, लेकिन नाम और पति का नाम बहन सायरा बानो का लिखा गया। यही नहीं, इस पासपोर्ट पर उसने कई बार बांग्लादेश, दुबई और दूसरे देशों की यात्राएं कीं। पासपोर्ट की अवधि खत्म होने पर उसने फिर चालाकी दिखाते हुए कुवैत में भारतीय दूतावास से तीसरा पासपोर्ट बनवा लिया। गिरफ्तार की गई मुनारा बी की दोनों बहनें सायरा बानो और तसलीमा भी उसी की तरह फर्जी पहचान बनाकर भारत में रह रही थीं। बड़ी बात ये है की झाड़ू-पोंछा करने वाली अशिक्षित बांग्लादेशी महिलाएं, जो अपना नाम तक नहीं लिख सकतीं, फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारतीय पासपोर्ट बनवाने में सफल रहीं। इन महिलाओं ने सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड तक बनवा लिया था। यह तथ्य साफ करता है कि कोई संगठित गिरोह इनके पीछे काम कर रहा है। मुनारा जब विदेश जाती थी तो उसके हर बार का खर्च 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक का था। सवाल उठता है कि इतनी साधारण पृष्ठभूमि वाली महिला के पास इतना पैसा कहाँ से आया? पुलिस को शक है कि विदेश से फंडिंग हो रही है और इसमें कोई बड़ा नेटवर्क शामिल है। जब पुलिस की जांच का दबाव बढ़ा तो मुनारा ने एक पासपोर्ट जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश भी की। इससे साफ है कि आरोपी जानती थी कि उसका राज सामने आने वाला है। बरेली पुलिस ने मुनारा, शायरा बानो और तस्लीमा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अब पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। यह मामला सिर्फ पासपोर्ट फर्जीवाड़े तक सीमित नहीं है। यह इस बात का सबूत है कि किस तरह घुसपैठिए संगठित गिरोहों की मदद से भारतीय पहचान और सरकारी सुविधाओं को हासिल कर रहे हैं। जब अशिक्षित महिलाएं इतनी बड़ी साजिश को अंजाम दे सकती हैं, तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरे की चेतावनी है।

Bangladeshi women caught in Bareilly suspected of being spies

Bareilly Three Bangladeshi Woman Arrested