- 28 व 29 दिसंबर की रात्रि को पलाचांद में गौकशी की घटना
अलीगढ़। प्रदेश में गोकशी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। शासन के दबाव के बाद खैर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 28 व 29 दिसंबर की रात्रि को पलाचांद में गौकशी की घटना करने वाले वांछित अभियुक्त दानिश पुत्र शाहिद निवासी तकिया कस्बा खैर व समीर उर्फ समी पुत्र सलीम निवासी जंगलगढ़ी कस्बा खैर को पटपर नगला नहर पटरी से गिरफ्तार किया है।
खैर के पटपर नगला रोड पर पुलिस मुठभेड़ में दो गोकश गिरफ्तार कर लिए हैं। एक गोकश के पैर में गोली लगी है। बाकी दो साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। दबोचे गए गोकशों से तमंचा, कारतूस, छुरी और बाइक बरामद की है।