• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

अल्मोड़ा में गूंजा वंदे मातरम्

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड

राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर देशभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अल्मोड़ा के विद्यालयों, पुलिस कार्यालयों और विभिन्न संस्थानों में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों में राष्ट्रीय गीत के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए कई गतिविधियाँ आयोजित की गई। बताते चलें की अल्मोड़ा के प्राथमिक स्कूलों से लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों तक करीब एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने एक साथ वंदे मातरम् गीत का गाया गया। वही राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पौधार में 77वीं एनसीसी वाहिनी के कैडेट्स और छात्रों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम् गाया। इसी के साथ पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग सहित कुल 1603 स्कूलों और इंटर कॉलेजों में वंदे मातरम् का उत्साहपूर्वक गायन किया गया, जिससे पूरा क्षेत्र देशभक्ति के रंग में रंग गया। वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह एक भावना है जो पूरे देश को जोड़ती है। इसके 150 वर्ष पूरे होने पर देशभर में हो रहे कार्यक्रम हमें यह अनुभव  कराते हैं कि एकजुट होकर ही राष्ट्र मजबूत बनता है।