• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

गोरखपुर से सीएम योगी की बड़ी घोषणा

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में नित नए रोजगार और विकास के कार्य हो रहे हैं, रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार निवेश को बढ़ावा दे रही है। बेहतर निवेश के लिए किसी भी राज्य में सुरक्षा और बेहतर सड़कें सबसे जरूरी माध्यम हैं। सुरक्षा का माहौल बनता है तो निवेश आता है। निवेश से नौकरी और रोजगार के द्वार खुलते हैं। रोजगार से खुशहाली आती है और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है। इसी कड़ी में गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर 27 में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

Image

इस मौके पर सीएम योगी ने जहाँ युवाओं को अच्छी खबर देते हुए कहा- कि जल्द ही प्रदेश में नई भर्ती आने वाली हैं, जिससे लगभग 15 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इन भर्तियों में बिहार के युवा भी आवेदन कर सकेंगे। अब प्रदेश के युवाओं को नौकरी के लिए कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सीएम योगी उद्घाटन कार्यक्रम में सड़कों, एक्सप्रेस-वे और फ्लाईओवर के निर्माण की भी बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गुंडा-माफिया को भी कड़ी चेतावनी देते हुए कहा- अगर  किसी ने बेटी और व्यापारी को छेड़ा तो उस अपराधी के लिए यमराज के घर जाने का रास्ता भी खुल जाएगा।

Image

Image

Image