21 जून को ग्रामोदय विश्वविद्यालय में सामूहिक योग करेंगे चित्रकूट वासी
चित्रकूट. चित्रकूट क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के निमित्त 100 से अधिक स्थानों पर एक सप्ताह से योगाभ्यास किया जा रहा है. योगाभ्यास के लिए चिन्हित स्थानों में चित्रकूट क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिर, आश्रम एवं सामाजिक संस्थाएं, शैक्षणिक संस्थाओं सहित विभिन्न विभाग शामिल हैं. इन स्थानों पर आरोग्यधाम में प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा नियमित योगाभ्यास कराया जा रहा है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के निमित्त गांव-गांव संपर्क किया जा रहा है. दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट द्वारा ग्रामीण स्वावलम्बन केन्द्रों पर भी योग की बात पहुंच सके, इसके लिये समाज शिल्पी दंपत्ति कार्यकर्ताओं के सहयोग से 12 जून से सभी स्वावलंबन केंद्रों पर योगाभ्यास जारी है.
प्रतिदिन सुबह प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा योग व आसन करवाए जा रहे है. चित्रकूट जनपद तथा मझगवां जनपद के स्वावलम्बन केन्द्रों एवं सम्पर्कित ग्रामीण केन्द्रों पर ग्रामवासियों की भागीदारी के साथ योगाभ्यास जारी है.
योग प्रशिक्षकों द्वारा प्राणायाम, मुद्राभ्यास, सन्धियोग, योगासन और सूर्य नमस्कार करवाया जा रहा है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को सामूहिक वृहद कार्यक्रम महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा. जिसके लिए प्रातः 5:45 बजे एकत्रीकरण रखा गया है. उसके बाद प्रातःः 6:00 से 7:00 तक सभी सामूहिक योग करेंगे. सामूहिक कार्यक्रम में चित्रकूट क्षेत्र में चल रहे सभी 100 योग केंद्रों से योग साधक शामिल होंगे.
दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि भारत रत्न नानाजी देशमुख आजीवन स्वास्थ्य की दिशा में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पर विशेष जोर देते थे. उनका मानना था कि योग वह क्रिया है, जिसे अपनाकर व्यक्ति जीवन भर निरोगी रह सकता है. इसी दृष्टि से नानाजी ने आरोग्यधाम में अलग से योग प्रकल्प तैयार किया, और उसी क्रम में योगाभ्यास का यह आयोजन ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर हो सके, इसके लिए सभी के सार्थक प्रयास इस दिशा में अपेक्षित हैं.