• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

केशव कल्प” – डॉ. हेडगेवार जी के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति 22 जून को

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

भोपाल. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष आगमन और संघ संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके प्रेरणादाई जीवन को दर्शाती एक नृत्य नाटिका “केशव कल्‍प” का आयोजन 22 जून को किया जाएगा.


डॉ. हेडगेवार के प्रेरक जीवन पर आधारित इस नृत्य नाटिका का लेखन संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं साहित्यकार लक्ष्मीनारायण भाला ने किया है, इसका निर्देशन एवं प्रस्तुति प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय नृत्य गुरु शुभदा वराडकर ने किया है. 22 जून को सायं 6 बजे से इसकी प्रस्तुति रविन्द्र भवन के हंस ध्वनि सभागार में की जाएगी. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं विशिष्ट अतिथि संस्कृति मंत्री धर्मेन्द्र लोधी उपस्थित रहेंगे.

नाटिका का आयोजन मप्र शासन के संस्कृति संचालनालय के सहयोग से भारत अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र गुरुग्राम, इंटरनेशनल दिव्य परिवार सोसाइटी, चाणक्य वार्ता दिल्ली, संस्क्रीता फाउंडेशन मुंबई तथा सुषमा महिला जनकल्याण एवं बाल विकास शिक्षण समिति भोपाल के सौजन्‍य से किया जा रहा है. इस अवसर पर कला जगत सहित भोपाल के प्रबुद्ध और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे.