• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

एग्जाम देने निकली छात्रा 6 दिन से लापता, प्रयागराज से मुंबई तक तलाश

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

प्रयागराग, उत्तर प्रदेश

प्रयागराज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ परीक्षा देने निकली 19 वर्ष की छात्रा बीते 6 दिनों से लापता है। हैरानी की बात यह है कि छात्रा और आरोपी युवक की लोकेशन मुंबई में मिलने के बाद भी अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। मामला प्रयागराज के सरायमरेज इलाके का है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।

9 दिसंबर को निकली, फिर नहीं लौटी

परिजनों के अनुसार, लापता युवती बीए की छात्रा है। 9 दिसंबर को परीक्षा देने के लिए छात्रा घर से कॉलेज निकली थी। कॉलेज उसके घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है, लेकिन परीक्षा खत्म होने के बाद भी वह घर नहीं लौटी। काफी तलाश के बावजूद जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो परिजनों ने उसी दिन सरायममरेज थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

परिजनों का आरोप—लव जिहाद का मामला

परिवार ने पड़ोसी गांव चकपुरे मियां निवासी युवक आलिम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि युवक ने उनकी बेटी को अपने जाल में फंसाया, बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया। आरोप है कि युवक उसी कॉलेज के पास एक दुकान में सिलाई का काम करता है, जहां से उसका छात्रा से सम्पर्क हुआ। परिजन इसे लव जिहाद का मामला बता रहे हैं।

परिवार की गुहार- ‘योगी जी बेटी को बचाइए’

लड़की के पिता का कहना है कि बेटी के साथ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। परिवार पूरी तरह सदमे में है। बेटी की तलाश के लिए परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। पिता ने कहा— आरोपी युवक को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और मेरी बेटी की जान बचाई जाए।

मोबाइल सर्विलांस से मुंबई का सुराग

पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी युवक का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया। जांच में सामने आया कि उसकी लोकेशन मुंबई में है। इसके बाद पुलिस की एक टीम मुंबई रवाना हुई, लेकिन वहां पहुंचते ही आरोपी का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।

मुंबई में दबिश, फिर भी खाली हाथ पुलिस

फिलहाल पुलिस आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। हालांकि अब तक न तो छात्रा और न ही आरोपी का कोई पता चल सका है। पुलिस का कहना है कि जांच लगातार जारी है और हर संभावित एंगल से मामले को देखा जा रहा है।

एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह ने बताया— युवती और आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं। टीम आरोपी के काफी करीब है। उसके कुछ परिजनों को पूछताछ के लिए लाया गया है। युवती को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

क्षेत्र के लोग बेटी की सुरक्षित वापसी की कामना कर रहे हैं, जबकि परिजनों की उम्मीदें अब प्रशासन और सरकार पर टिकी हैं।